Twitter Employees

Twitter Blue Tick: भारत में ट्विटर ब्लू की शुरुआत, जानिए हर महीने कितना देना होगा चार्ज

Twitter Blue Launched In India : भारत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने अपना ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) पेड सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है। जिसके लिए अब आपको 719 रुपए हर महीने देने होंगे। देश के कुछ यूजर्स ने ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) के लिए मिले संकेतों को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। आपको बता दे कि भारत में Twitter Blue की कीमत अमेरिका के मुकाबले ज्यादा रखी गई है।

देना होगा चार्ज

कुछ यूजर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के अनुसार, भारतीयों से प्रति माह 719 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है, जो कि $8.93 है। हालांकि यह सामान्य $8 शुल्क से ज्यादा है। ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर ब्लू को लागू करते हुए कहा था कि विभिन्न देशों में परचेसिंग पावर के अनुपात में कीमत को समायोजित किया जाएगा। कुछ ही लोगों को ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) के लिए संकेत मिले हैं।

पैसा का होगा इस्तेमाल
ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने की योजना पर एलन मस्क ने कहा कि यूजर्स से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल ट्विटर के कंटेंट क्रिएटर को प्रोत्‍साहित करने में किया जाएगा। इससे पहले 6 नवंबर को मस्क ने पुष्टि की थी कि भारत में ट्विटर ब्लू के 1 महीने से भी कम समय में शुरू होने की उम्मीद है।

ट्विटर हैंडल पर ‘आधिकारिक’ लेबल
देशभर में ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के रोल-आउट से पहले भारत सरकार के हैंडल और भारतीय मीडिया को ‘आधिकारिक’ के रूप में लेबल करना शुरू कर दिया था। भारत सरकार के कई संगठनों के ट्विटर हैंडल पर ‘आधिकारिक’ लेबल देखा भी गया है।

ट्विटर ब्लू के साथ ये नई सुविधाएं शुरू

एलन मस्‍क ने बताया था कि ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए हर महीन 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को और सुविधाएं दी जाएंगी।
ब्‍लू टिक वाले यूजर्स को रिप्‍लाई और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी। इस फीचर के जरिए स्‍पैम और बॉट अकाउंट को खत्‍म करने में आसानी होगी।
ट्विटर पर हर महीने 8 डॉलर देने वाले यूजर्स को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्‍ट करने की सुविधा मिलेगी।
इन यूजर्स को उन पब्लिशर्स के कंटेंट के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जो इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के साथ मिलकर काम करते हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1