देश में पहली बार डीजल हुआ पेट्रोल से भी महंगा, जानें बढ़ी हुई नई दरें

देश में लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। जहां आज लगातार 18वें दिन भी डीजल के दाम बढ़े और कीमत करीब 80 रूपए प्रति लीटर तक जा पहुंची है। आज डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी की गई। हालांकि आज पेट्रोल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पहली बार आज की बढ़ोतरी के बाद देश में डीलज, पेट्रोल से महंगा हो गया है। बता दें बढ़े हुए दाम के बाद अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली से सटे नोएडा में यह काफी सस्ता है। नोएडा में डीजल 72.03 रुपये लीटर, मुंबई में डीजल 78.22 रुपये लीटर,चेन्नई में 77.17 रुपये लीटर और कोलकाता में 77.06 रुपये लीटर है।

बता दें डीजल की कीमत बढ़ाने से इसका चौतरफा असर पड़ेगा। इससे ट्रांसपोर्ट की लागत बढ़ जाएगी जिससे महंगाई भी बढ़ेगी। जहां एक तरफ ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादा किराया देना पड़ेगा और महंगे सामान खरीदने पड़ेंगे। इसका व्यापक असर ऑटो सेक्टर की बिक्री पर भी पड़ेगा। यानी इससे अब आम जनता को महंगाई की दोहरी मार पड़ेगी।

बता दें देश में कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस की अंतरीम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा था। साथ ही इस बाबत पीए मोदी को बीते दिनों एक पत्र भी लिखा था। PM को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर 2,60,000 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व जुटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन जब PM लोगों के आत्मनिर्भर होने की बात करते हैं तो ऐसे में लोगों पर वित्तीय बोझ डालना उचित नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1