जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है। पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत उन्हें नजरबंदी किया गया था उसे फिलहाल तीन महीनो के लिए और बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें बीते साल अगस्त के महीने में ही नजरबंद किया गया था। यानी जम्मू कश्मीर से जिस दिन अनुच्छेद 370 हटाया गया था उसी दिन से ही पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं। इसके अलावा एनसीपी नेता अली मोहम्मद सरताज सागर और पीडीपी के नेता सरताज मदनी की नजरबंदी को भी बढ़ाया गया है। आपको बता दें घाटी से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही एहतियातन कई नेताओं पर पीएसए लगाया गया था, और उन्हें नजरबंद किया गया था, जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला का नाम भी शामिल था। फिलहाल महबूबा मुफ्ती को उनके घर में ही नजरबंद किया गया है।