देश में कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कोरोना ट्रैकिंग मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु में ऐप को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग खामी की बातें सामने आ रही थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु एप पर डेटा सुरक्षा और निजता से जुड़े सवाल खड़े किए थे। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक फ्रेंच हैकर ने ये दावा किया है कि इस ऐप में एक खामी मिली है जिसकी वजह से 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में है। बता दें Robert Baptiste नाम के फैंच हैकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्होंने आरोग्य सेतु एप में की सिक्योरिटी में खामी है जिससे 9 करोड़ भारतीयों की प्राइवेसी पर खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें फ्रैंच हैकर Robert Babiste ने इससे पहले आधार लीक का खुलासा किया था। वहीं वो दुनिया भर के कई डेटा लीक्स का ये खुलासा कर चुके हैं।
आपको बता दें इस ट्वीट के 49 मिनट के बाद कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम यानी CERT और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की टीम ने Robert Babiste से संपर्क किया जिसके बाद उन्होंने इस ऐप की खामी के बारे में कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की टीम को बताया।