इस महामारी के दौर में लगातार पाकिस्तान की ओर से युद्ध विरोम का उलंघन और आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश जारी है। आज सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को ढेर कर दिया है। खुफिया जानकारी के बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के निपोरा में इलाके की सुरक्षाबलों ने पहले तो घेराबंदी की और फिर तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए। बताया जा रहा है कि दोनो ओर से फायरिंग अभी भी जारी है। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुल बाग इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।यहां भी जानकारी मिलने के बाद पहले पूरे गांव के घेराबंदी की गई और फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल इस इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

