लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की बिक्री को मिली छूट के बाद जिस तरह से पिछले दो दिनों से लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रखकर शराब खरने के लिए दुकानों पर उमड़े उसे देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी BMC ने शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से बं द करने का आदेश जारी किया है। इसके बाद अब मुंबई में शराब बिक्री नहीं होगी। बता दें गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन पार्ट-3 में रियायत दी गई है। इसके मुताबिक, देश में शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। जिसकी वजह से पिछले दो दिनों से देशभर से जो तस्वीरें देखने को मिली वो डराने वाली थी। शराब की दुकानों पर भारी भीड़ ने कोरोना संक्रमण के खतरे को दोगुना कर दिया है। वही संक्रमण के आंकड़े भी तेजी से बढ़े हैं।
आपको बता दें देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 15 हजार 525 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 617 लोगों की मौत हुई है। केवल मुंबई में कुल 9945 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। राज्य में अबतक 2,819 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, और उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। वही सरकार का दावा है कि यहां अब तक कुल 182884 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। वही देश में कोरोना के केस की संख्या 46 हजार 700 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 1583 लोगों की मौत हुई है। गनीमत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर भी तेजी से बढ़ रही है। बता दें अब तक कुल 13 हजार 160 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।