देशभर में अबतक 8.5 लाख लोग कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 63 फीसद के करीब

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या साढ़े 8 लाख तक जा पहुंची है। बीते रविवार को 28,637 नए कोरोना संक्रमण मामले सामने आये हैं। तो वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की दर में भी इजाफा हो रहा है। अबतक 5 लाख 35 हजार के करीब कोरोना के मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए बीते रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि, ”स्वस्थ होने की दर सुधर कर 62.93 प्रतिशत हो गई है। चौतरफा प्रयासों के कारण अधिक से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे है।”

मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया कि देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 2,92,258 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कुल 19,235 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए है। जिसके बाद बीते रविवार को कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,34,620 हो गई। वहीं अबतक कुल 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3371 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1573 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 12 हजार 494 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं महाराष्ट्र में भी स्थीती गंभीर बनी हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या अब ढाई लाख के पार पहुंच गई है। सिर्फ मुंबई में ही 92 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राज्य में कुल 2.47 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं राज्यभर में 10 हजार 116 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा चेन्नई में 76,158 कोरोना संक्रमण की पुष्टी हो चुकी है। चोन्नई में 1,221 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1