मायावती के पूर्व सचिव नेतराम पर कसा आयकर विभाग का शिकंजा

आयकर विभाग (Income Tax) ने उत्तर प्रदेश (UP) की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती(Mayawati) के सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस (IAS) अफसर नेतराम(Netram) के घर छापेमारी की। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 1.64 करोड़ रुपये की नकदी और 5 महंगी एसयूपी(SUV) गाड़ियां समेत कई कीमती सामान जब्त किए। जानकारी के अनुसार करीब 230 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

बता दें कि इस साल मार्च के महीने में आयकर विभाग ने पहली बार नेतराम के ठिकानों पर छापेमारी की थी। नेतराम मायावती सरकार में 2007 से 2012 तक प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर तैनात थे, और उनकी गिनती ताकतवर अफसरों में होती थी।   उनपर लगभग 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का संदेह है।

मिली खबर के अनुसार बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध कानून की धारा 24(तीन) के तहत विभाग की दिल्ली जांच इकाई ने नेतराम के खिलाफ जब्ती का अस्थायी आदेश जारी किया है। विभाग ने दिल्ली, नोएडा, कोलकाता और मुंबई में कुल 19 अचल संपत्तियां जब्त की हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1