उत्तर प्रदेश में 2600 करोड़ के भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले में यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जांच यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कर रही है। इससे पहले यूपीपीसीएल की एमडी और सचिव ऊर्जा अपर्णा यू को हटा दिया गया। ऐसे में उनकी जगह एम देवराज को जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दें यूपीपीसीएल घोटाले में आज का दिन बेहद खास है। एमपी पावर कॉर्पोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। वहीं पुलिस ने सिविल अस्पताल में एपी मिश्रा का मेडिकल टेस्ट भी करा लिया है। जिसके बाद आज सीजीएम कोर्ट में एपी मिश्रा को ईओडब्ल्यू की टीम पेश करेगी।
जानकारी के मुताबिक घोटाले के सबूत इकट्ठा करने के लिए एपी मिश्रा के कई सारे ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं कोर्ट में बेहतर पैरवी के लिए सरकार की तरफ से बड़े वकीलों को भी खड़ाकिया जायेगा। कोर्ट में पेशी के दौरान एपी मिश्रा के साथ गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों पीसीआर भी मांगी जाएगी। वहीं ईओडब्ल्यू कोर्ट से एपी मिश्रा की कस्टडी रिमांड भी मांगेगी।
बता दें इओडब्ल्यू ने कोर्ट से एपी मिश्रा की 7 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने सिर्फ 3 दिन कस्टडी रिमांड दी है। ऐसे में एपी मिश्रा के अतरिक्त दोनों आरोपियों को कोर्ट से लेकर निकल चुकी है।
वहीं सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि अभी जांच चल रही है। पूरे मामले की सच्चाई जांच होने के बाद सामने आएगी।