इमरान हैं पाक सेना की कठपुतली, धोखे से हराया नवाज़ शरीफ को: CRS

अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के कार्यकाल में पाकिस्तानी सेना देश की विदेश और सुरक्षा नीतियों पर हावी रही है। द्विदलीय कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) द्वारा अमेरिकी सांसदों के लिए तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीतने से पहले खान को शासन का कोई अनुभव नहीं था और विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान की सुरक्षा सेवाओं ने नवाज शरीफ को हटाने के लिए चुनाव के दौरान घरेलू राजनीति से छेड़छाड़ की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘नया पाकिस्तान’संबंधी खान की सोच कई युवाओं, शहरी लोगों और मध्यम वर्ग के मतदाताओं को लुभाती है। उनकी यह सोच भ्रष्टाचार विरोधी, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाले एक ‘कल्याणकारी देश’के निर्माण पर जोर देती है, लेकिन देश में गंभीर वित्तीय संकट और विदेश से और उधार लेने की आवश्यकता के कारण उनके प्रयास रंग नहीं ला रहे हैं।

इमरान खान जब पिछले साल प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने पाकिस्तान को नया पाकिस्तान बनाने की बात कही थी, लेकिन उनकी ये बात अभी तक हवा-हवाई ही साबित हुई है और वे सेना की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। इसका खुलासा एक अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान के कार्यकाल के दौरान विदेश और सुरक्षा नीतियों पर प्रभावी रूप से पाकिस्तानी सेना हस्तक्षेप कर रही है।   
यह रिपोर्ट कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) द्वारा तैयार की गई है। इसे अमेरिकी सांसदों के लिए बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि खान को उनके मौजूदा कार्यकाल से पहले सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं था। विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी ने नवाज शरीफ को सत्ता से हटाने लिए घरेलू राजनीति में छेड़छाड़ किया। इस वजह से इमरान खान प्रधानमंत्री बने।  
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इमरान की ‘नया पाकिस्तान’ के विजन पर वित्तीय संकट से पानी फिर गया है। यह विजन बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर है। अधिकांश विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तानी सेना का विदेशी और सुरक्षा नीतियों पर प्रभाव जारी है। सीआरएस अमेरिकी कांग्रेस का एक स्वतंत्र अनुसंधान विंग है, जो सांसदों के लिए कई मुद्दों पर समय-समय पर रिपोर्ट तैयार करता है।
सीआरएस ने कहा कि कई विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी ने नवाज शरीफ को सत्ता से हटाने और उनके पार्टी को कमजोर करने के लिए चुनाव से पहले और इसके दौरान घरेलू राजनीति में छेड़छाड की। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इमरान खान की पार्टी का समर्थन करने के लिए कथित रूप से सेना-न्यायपालिका ने साठगांठ की। चुनाव के दौरान लोकतांत्रिक मानदंडों का भी उल्लंघन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1