बरसात के मौसम में एक बीमारी जो बहुत ज्यादा होती है. वह बीमारी टाइफाइड है. यह बात जानना जरूरी है कि आखिर बरसात के मौसम में ही टाइफाइड की समस्या इतना बढ़ क्यों जाती है?. ऐसे में डॉक्टर ने बताया इसका कारण.
आप बरसात के मौसम में देखेंगे.टाइफाइड की समस्या बहुत बढ़ जाती है. इस समय धूप नहीं निकलता और बैक्टीरिया अधिक रहता है. खासकर टाइफाइड गंदे पानी पीने की वजह से होती है. इससे लोगों को खासकर बाहर का गोलगप्पा भुलकर भी इस समय सेवन नहीं करना चाहिए.
इन कारणों से भी होता है टाइफाइड
डॉ बताते है कि सिर्फ गंदा पानी से ही नहीं भाई बल्कि कई बार लोग बाहर से आते हैं. बिना हाथ धोये खाना खाने बैठ जाते हैं. हाथ की जो गंदगी पेट में जाती है. उस वजह से भी टाइफाइड का कारण बनती है. इसका एक मुख्य वजह गंदा खाना है. जिस वजह से लोग टाइफाइड का शिकार होते हैं.
हाथ धो कर खाना खायें
इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है. खाने के पहले अच्छे से अपने हाथ को जरूर धो लें. दूसरा, बाहर का जंक फूड का सेवन खासकर बरसात के मौसम में तो भूलकर भी ना करें. खासकर टाइफाइड अगर एक बार यह बीमारी आपको हो गयी. आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को काफी कमजोर कर देता है. आगे चलकर आपको इस वजह से और भी कोई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.