FD

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

आरबीआई (ICICI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है। लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है। एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर 0.25 फीसदी से लेकर 0.50 फीसदी तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंक ने 46 दिन से अधिक वाली एफडी (FD) पर ब्याज बढ़ाया है। इसके अलावा 1 साल से ज्यादा वाली एफडी (FD) पर 0.50 फीसदी ब्याज बढ़ाया है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक की नई दरें 16 दिसंबर यानी आज से लागू हो गई हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1