Shefali Jariwala Kaanta Laga Fees

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला को कैसे मिला था नेशनल चार्टबस्टर सॉन्ग ‘कांटा लगा’, यहां पढ़िए पूरी कहानी

Shefali Jariwala Kaanta Laga Fees: कांटा लगा’ गर्ल के नाम से फेमस हुई माॅडल शेफली जरीवाला का बीते शुक्रवार को हार्ट अलैट से निधन हो गया. वह 42 वर्ष की थी.2002 में रिलीज हुआ म्यूजिक वीडियो कांटा लगा भारतीय पॉप कल्चर का प्रतीक बन गया और इसी के साथ शेफाली जरीवाला का नाम सबकी जुबां पर चढ़ा गया. इस गाने के पीछे एक दिलचस्प कॉलेज स्टोरी है, जो बहुत ही कम लोग जानते होंगे.

शेफाली उस वक्त गुजरात के आनंद में स्थित सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (SPCE) में IT इंजीनियरिंग की छात्रा थीं, जब उन्हें इस म्यूजिक वीडियो का ऑफर मिला. 2014 में स्थापित SPCE गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU) से संबद्ध और AICTE से मान्यता प्राप्त है. कॉलेज का कैंपस 52 एकड़ में फैला है.

SPCE Admission Process: कैसे मिलता है एडमिशन?
SPCE में बीई/बीटेक और एम टेक सहित कई यूजी और पीजी कोर्स संचालित किए जाते हैं.एडमिशन गुजरात सरकार की एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज यानी ACPC के दिशानिर्देशों के अनुसार होता है. बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए GUJCET या JEE Main स्कोर की जरूरत होती है. 12वीं PCM में न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य हैं. 60% वेटेज 12वीं के अंकों और 40% वेटेज GUJCET स्कोर को दिया जाता है. वहीं एमटेक में दाखिला GATE स्कोर या Gujarat PGCET स्कोर के आधार पर होता है. एडमिशन के लिए ACPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. आवेदन फीस 1,000-2,500 रुपए होती है. सीट काउंसलिंग के जरिए मिलती है.

कैसे मिला था कांटा लगा गाने में मौका?
2002 में शेफाली को उनके कॉलेज के बाहर निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने देखा और कांटा लगा म्यूजिक वीडियो के लिए चुना. इस गाने ने उन्हें रातोंरात फेसम कर दिया. शेफाली को इस गाने के लिए सिर्फ 7,000 रुपए मिले थे और उनके पिता शुरू में इसके खिलाफ थे, लेकिन मां सपोर्ट में थीं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1