शनि अमावस्या के दिन ये चार राशि वाले हो जाएं सावधान, दिन आपके लिए रहेगा भारी
मेष राशि – Mesh Rashi 13 March 2021, Aries Horoscope 13 March 2021
Mesh Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,लंबे समय से प्रतीक्षित कानूनी मुद्दे का आकस्मिक निर्णय आपको आश्चर्यचकित कर सकता है. परिवार आपके लिए प्राथमिक है और आप उन्हें खुश करने के लिए कुछ प्रयास कर सकते है. नौकरी के मोर्चे पर बदलाव या स्थानांतरण के लिए यह अच्छा समय है. आज के दिन यात्रा आपके कार्यक्रम में शामिल हो सकती है. इसके लिए आप तैयार रहें. कार्यक्षेत्र को ध्यान में रखते हुए आप नए लोगों से मिल सकते हैं. कुछ लोगो द्वारा दिए गए नवीन विचार आपके काम में सहयोग करेंगे.
Mesh 13 March 2021 Love Rashifal,आज का दिन अच्छा व्यतित होगा. साथी आपसे काफी खुश रहेगा, उनकी खुशी में ही अपनी खुशी मानेंगे. रोमांस को बढ़ाने के लिए छोटी यात्रा करेंगे.इंटीमेसी को खूब एंजॉय करेंगे.
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 13 March 2021, Taurus Horoscope 13 March 2021
Vrishabha Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से भी कॉन्टैक्ट हो सकता है. कामकाज सावधानी से निपटाएं. परिवारजनों के साथ रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. वाहन सुख मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरी की कोशिश करें. पैसों का कोई भी सौदा या व्यवस्था सावधानी से करें. करियर के मामलों में भी जोखिम लेने से बचें. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं.
Vrishabha 13 March 2021 Love Rashifal,वृष राशि के जातक के आज अपने जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. अपने पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें. भगवान कृष्णा का आशीर्वाद लेकर काम पर जाएं.
मिथुन राशि – Mithun Rashi 13 March 2021, Gemini Horoscope 13 March 2021
Mithun Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,आज आपको प्रभावशाली लोगों से संपर्क का लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को गौर से चुनें. सहज व्यवहार विरोधियों को भी मित्र बना सकता है. निकट संबंधी के घर की यात्रा होगी. आप कुछ उत्तेजना और कुछ नया सीखने का मौका चाहते हैं आप नए चेहरों से मिलना चाहते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशी का माहौल होगा. कहीं धार्मिक यात्रा की योजना बनायेंगे.
Mithun 13 March 2021 Love Rashifal,प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज लवमेट के साथ कुछ समय बिता सकते हैं. कोई छोटी यात्रा भी कर सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ किसी प्रोग्रम में इन्वायट किया जा सकता है.
कर्क राशि – Kark Rashi 13 March 2021, Cancer Horoscope 13 March 2021
Kark Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,आज का दिन आपके लिए मिश्रित प्रभावदायक है. इस समय आप जो भी बोलें बहुत सोच-समझ कर बोलें. कार्यस्थल पर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. आमदनी निरंतर बनी हुई है लेकिन खर्चे भी बने रहेंगे. आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रह सकती है. पारिवारिक माहौल को अच्छा बनाए रखने के लिए चिंतन करना पड़ेगा.
Kark 13 March 2021 Love Rashifal,लव रिलेशनशिप में चीजें काफी अनुकूल हो सकती हैं. अगर आप अपने सहकर्मी को चाहते हैं तो प्रेम का इज़हार कर सकते है. संयम की जरूरत है. लव पार्टनर साथ देगा पति पत्नी में किसी बात पर सहमति रहेगी. आज दिन अनुकूल है.
सिंह राशि – Singh Rashi 13 March 2021, Leo Horoscope 13 March 2021
Singh Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,बेरोजगार लोगों के लिए दिन ठीक रहेगा. बिजनेस में भी सफलता मिल सकती है. भावनाओं भरा दिन होगा. कोई बड़ा फैसला भावुक होकर न लें. जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं. प्रमोशन या नई नौकरी जल्दी ही मिल सकती है. कोई नया काम भी शुरू हो सकता है.कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान होगा. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. कुछ लोगों पर बेवजह गुस्सा करने से आपके कॉन्टैक्ट बिगड़ सकते हैं.
Singh 13 March 2021 Love Rashifal,आज कोई पुराना प्रेम प्रसंग साथी के सामने खुल सकता है. जो दोनों में मतभेद पैदा करेगा लेकिन मन से एक-दूसरे से दूर नहीं हो पाएंगे. अन्य की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव रहेंगे. सिंगल किसी के आकर्षण से बाहर निकलेंगे.
कन्या राशि – Kanya Rashi 13 March 2021, Virgo Horoscope 13 March 2021
Kanya Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,आज कोई नई राह पकड़ लें, तो आपका करियर भी आगे बढ़ सकता है. यदि आप अपने काम में मन लगाएं और कुछ देर खामोश रहें, तो आपके लिए लोगों का नजरिया बदल सकता है. साथी के साथ छोटी मोटी बहस होगी जिसको आप शांति से सुलझाएंगे. कार्यस्थल पर कोई लंबित प्रोजेक्ट मिलने से आप बहुत चिंतित रहेंगे. आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. समय और परिस्थिति को देखते हुए कार्य करना लाभदायक हो सकता है.
Kanya 13 March 2021 Love Rashifal,कन्या राशि के जातक आज अपने लवमैट को लेकर चिंतित रहेंगे. किसी भी तरह का नया रिश्ता ना बनाएं. वाणी पर नियंत्रण रखें. पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें.
तुला राशि – Tula Rashi 13 March 2021, Libra Horoscope 13 March 2021
Tula Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,आज आप जीवन के सभी क्षेत्रों में सुधार पाएंगे और आपकी यश की सहज प्रगति होगी. व्यवसाय में उन्नति और आपकी वित्तीय स्थिति में काफी सुधार संभव है. आपको अपने वरिष्ठों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. आपका स्वास्थ्य शुभ रहेगा और आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अच्छे समय का आनंद लेंगे आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं जो आपके जीवन को अधिक आरामदायक बनाएंगे. आपके परिवार में कुछ समारोह हो सकते हैं.
Tula 13 March 2021 Love Rashifal,प्रेम संबंधों के लिए आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज आप किसी से अपने दिल की बात कह सकते हैं. लवमेट और लाइफ पार्टनर से ट्यूनिंग अच्छी रहेगी. लवमेट के साथ कहीं बाहर भी जाना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि – vrishchik Rashi 13 March 2021, Scorpio Horoscope 13 March 2021
vrishchik Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,धैर्य की कमी होने से कामकाज में रुकावटें पैदा हो सकती हैं. किसी भी काम में अति न करें. उम्मीद के अनुसार आपको मेहनत का फल कुछ कम ही मिल पाएगा. नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में सावधानी रखनी होगी. बिजनेस में किसी तरह की बात से आपकी टेंशन बढ़ सकती है. विवाद भी हो सकता है. संभलकर रहें. भारी भोजन से समस्या हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान रहें.
vrishchik 13 March 2021 Love Rashifal,संयम से काम ले बच्चों की स्कूल से शिकायत आ सकती है. आज भाग्यशाली दिन है. मेहनत रंग लायेगी. आपका लव पार्टनर या साथी आपसे हर बात पर सहमत हो सकता है. प्रेमी की प्रशंसा करें रिलेशनशिप में महबूती आएगी.
धनु राशि – Dhanu Rashi 13 March 2021, Sagittarius Horoscope 13 March 2021
Dhanu Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,आज की गई यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फायदेमंद होगी. कारोबार में अच्छी खबर मिलेगी. परिश्रम से इच्छित सफलता मिलेगी. आप शाम को अपने जीवनसाथी के साथ कुछ मुद्दों को सुलझाने में सफल रहेंगे, जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा. शुभचिंतकों का हार्दिक सहयोग रहेगा. व्यक्तिगत कार्य अधूरे रहेंगे. आपके सपने साकार हो सकते हैं तथा नौकरी पेशा में आपको प्रमोशन मिल सकता हैं.
Dhanu 13 March 2021 Love Rashifal,लव लाइफ में तनाव के बावजूद प्यार बरकरार रहेगा. दोनों समस्या का मिलकर हल निकालेंगे, अच्छे नतीजे मिलेंगे. सिंगल को अकेले होने का तनाव रहेगा. प्रपोज करने के लिए दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है.
मकर राशि – Makar Rashi 13 March 2021, Capricorn Horoscope 13 March 2021
Makar Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,आपकी इच्छाशक्ति बढ़ेगी और आप उत्साहपूर्वक अपने कार्यों को अंजाम देंगे. भाग्य का साथ होने से रुकी हुई परियोजनाएं प्रगति करेंगी और सकारात्मक विकास भी होगा. वित्तीय मामले आसानी से आगे बढ़ेंगे और आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी सामने आ सकता है. सुविचारित निर्णय भविष्य में आपको लाभ देंगे. कोशिश करें और किसी भी लंबित संपत्ति मामले को अदालत से बाहर सुलझाएं. परिणाम आपके पक्ष में रहेगा. आप में से कुछ एक नई साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं.
Makar 13 March 2021 Love Rashifal,मकर राशि के जातक आज रोमांस से भरे रहेंगे. नए संबंधों को बनाने से पहले, पार्टनर से खुलकर बात करें. अनैतिक संबंधों से बचना होगा. सेहत का ध्यान रखें.
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 13 March 2021, Aquarius Horoscope 13 March 2021
Kumbh Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,अचानक धन लाभ के योग हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस बढ़ सकता है. पार्टनर से सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं. पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और समय भी देगा. आपका बिजनेस अच्छा चलेगा. आपको फायदा होसकता है. मन में अनजाना डर और अनिश्चितता रहेगी. सावधान रहें. पेट संबंधी बीमारी हो सकती है. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं.
Kumbh 13 March 2021 Love Rashifal,आज आपको किसी से प्यार की प्राप्ति हो सकती है. उनकी याद में डूबे रह सकते हैं. पुश्तैनी बिजनेस की कुछ जिम्मेदारियां जीवनसाथी को सौंप सकते हैं. लवमेट से संबंध बेहतर होगा.
मीन राशि – Meen Rashi 13 March 2021, Pisces Horoscope 13 March 2021
Meen Rashi 13 March Ka 2021 Rashifal,आय से अधिक खर्च आज आपको परेशानी में डाल सकता है. घरेलू ताम-झाम में शाम तक व्यस्त रहेंगे. घरेलू मसले आपके दिमाग पर छाए रहेंगे और आपकी ठीक तरह से काम करने की क्षमता को भी खराब कर सकते हैं. मेहमान व्यस्तता बढ़ाएंगे. आपके माता-पिता के साथ एक छोटी सी बहस होने की संभावना है लेकिन यह मुद्दा दिन के अंत तक हल हो जाएगा. आपको व्यापार संबंधी कई बड़ी योजनाओं में सफलता मिलेगी. व्यापार में तेजी की अपेक्षा की जा सकती है.
Meen 13 March 2021 Love Rashifal,लव लाइव में टोलरेंस की कमी रहेगी. लव पार्टनर को संम्भलने की जरूरत है. वाणी में उग्रता के कारण पति पत्नी में आपस में नोक झोंक हो सकती हैं. अविवाहित लड़कियों की सगाई का योग बन रहा है.
14 मार्च 2021 राशिफल, 14 march 2021 Rashifal, Rashifal 14 march 2021, 14 march 2021 Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal 14 march 2021, 14 march 2021 Ka Rashifal

