Holi Weather Forecast

Holi Weather Forecast: इस बार होली पर किन-किन राज्यों में होगी बारिश जानें

उत्तर प्रदेश में होली के रंग में मौसम भी बदलाव लाने को तैयार है. इस बार यूपी में होली का मौसम गुलजार रहने वाला है. खुशनुमा मौसम के बीच होली मनाने की तैयारी में बैठे लोगों के लिए भी IMD यानि मौसम विभाग की तरफ से अच्‍छा और बड़ा अपडेट आया है. इस मौसमी अपडेट को जान आपके चेहरे भी लिख उठेंगे. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम देखने को मिलेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहां मौसम शुष्क रहेगा, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. चलिए जानते हैं डिटेल में…

13 और 14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 14 मार्च को होली के दिन भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है. अगर बारिश होती है तो दिन के तापमान में हल्की गिरावट सकती है, हालांकि होली के उल्लास में कमी नहीं आएगी.

मौसम विज्ञान केंद्र ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर पीलीभीत और संभल समेत आसपास के इलाकों में गरज के साथ अच्‍छी बारिश होने की आशंका जताई है. होली के दिन यानी शुक्रवार को भी पश्चिमी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और बिजली गिर सकती है.

इस दौरान सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विज्ञानी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1