होली में आसमान छू गया Flight का किराया

होली पर लखनऊ आने और यहां से जाने वाले हजारों यात्रियों के पास ट्रेन के बाद अब Flight का विकल्प है। हालांकि हर बार की तरह इस होली पर भी Flight का डायनेमिक किराया डिमांड के अनुसार बढ़ रहा है। न्यूनतम फेयर से 9 गुना तक उन Flight का किराया बढ़ा है, जिसमें अब तक सबसे अधिक बुकिंग हुई है। सबसे ज्यादा एयर ट्रैफिक दिल्ली से लखनऊ का है, जबकि इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों से आने और होली के बाद लखनऊ से वापसी की डिमांड है। लो फेयर वाली गो व इंडिगो Air Line से अधिक किराया फुल सर्विस देने वाली Air India
का है।

7 March का लखनऊ आने का किराया

  • 7041 रुपये तक हो गया Delhi To Lucknow का अधिकतम किराया : 2200 रुपये रहता है न्यूनतम किराया
  • 13343 रुपये है Mumbai To Lucknow का अधिकतम किराया : 3500 से 4000 के बीच मिल जाता है सामान्य दिनों में टिकट
  • 17216 रुपये है पुणे से लखनऊ का विमान किराया : 4500 रुपये तक रहता है न्यूनतम किराया
  • 16976 तक पहुंच चुका है बेंगलुरु से लखनऊ का किराया : 2800 से 3700 रुपये में एडवांस मिल जाता है बेंगलूर का टिकट
  • 8123 रुपये का है अहमदाबाद से लखनऊ का एयर फेयर : 3300 रुपये तक हो जाता है आसानी से उपलब्ध
  • 16507 के बीच मिल रहा हैदराबाद से लखनऊ का एयर टिकट : 2900 से 3400 रहता है सामान्य दिनों में किराया
  • 4748 रुपये हो गया है चंडीगढ़ का लखनऊ का किराया : 2200 रुपये का होता है इस गंतव्य का किराया
  • 5512 रुपये में देहरादून से लखनऊ का खरीद रहे हैं टिकट : 1900 से 2100 रुपये में मिल जाता है टिकट
  • 8733 रुपये है कोलकाता से आने वाली विमानों का टिकट: 3200 रुपये तक में मिल जाता है यह टिकट
  • 3897 रुपये का है पटना से लखनऊ का किराया : 1800 रुपये का रहता है सामान्य दिनों में यह टिकट

नंबर गेम

  • 19 विमान रोजाना आते हैं दिल्ली से लखनऊ
  • 4 विमान कोलकाता से पहुंचते हैं
  • 8 विमानों से मुंबई से लखनऊ की यात्रा करते हैं यात्री
  • 7 विमान सेवाएं हैं बेंगलूर और लखनऊ के बीच
  • 4 विमान अहमदाबाद से जोड़ते हैं लखनऊ को
  • 57 घरेलू Flight रोज आते हैं Lucknow, इतने ही रवाना भी होते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1