Himachal Election 2022

Himachal Election 2022: डबल इंजन के बावजूद मिली महंगाई व बेरोजगारी-भूपेश बघेल

Himachal Pradesh Assembly Election 2022,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि भाजपा (BJP) ने प्रदेश में 5 साल में कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने हिमाचल का जो घोषणा पत्र जारी किया उसे देखकर परेशान हो गए हैं। इसे कैसे पूरा करेंगे। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनूटी में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पहली चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार होने के बावजूद, हिमाचल प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी मिली। हम राज्य में OPS (Old Pension Scheme) लागू करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर खुद अपने जिले में एयरपोर्ट नहीं बना सके।


हिमाचल में लागू करेंगे OPS
कांग्रेस (Congress) जो कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है। यदि केंद्र व हिमाचल में हम सरकार में होते तो बेरोजगारी और महंगाई न होती। पुरानी पेंशन योजना (OPS) राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में लागू है और अब हिमाचल में भी लागू होगी। यह पैसा न केंद्र का है न राज्य का है। यह पैसा कर्मचारियों का है। हिमाचल के 2 लाख कर्मचारियों ने आंतरिक एग्रीमेंट कर लिया है वह अपना पैसा निकालेंगे और कारपस फंड बनेगा जिसके बाद पेंशन दी जा सकेगी।


भाजपा शासित राज्यों में क्यों लीक हो रही परीक्षाएं

उन्होंने कहा कि जहां तक ​​भ्रष्टाचार की बात है तो भाजपा (BJP) शासित राज्यों में भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र क्यों लीक किए जा रहे हैं? हमारा संघीय राज्य है, अगर पीएम इस तरह बोल रहे हैं तो यह डराना-धमकाना है। यह सब भाजपा की निराशा को दर्शाता है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1