Hemant Soren Summoned

Hemant Soren Summoned: हेमंत सोरेन को ED ने भेजा समन, अवैध खनन मामले में 17 नवंबर को बुलाया

Hemant Soren Summoned: अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) को ED ने फिर से समन भेजा है और पूछताछ के लिए 17 नवंबर को रांची ऑफिस बुलाया है। इससे पहले हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने ED से 3 हफ्ते का समय मांगा था। हेमंत सोरेन को इससे पहले ईडी (ED) ने समन जारी किया था और 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन सीएम पूछताछ के लिए ईडी (ED) ऑफिस नहीं आए। मुख्यमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देकर कहा कि उन्हें तीन हफ्ते का समय दिया जाए।

बता दें कि ईडी (ED) ऐसे मामलों में 3 बार समन जारी करती है लेकिन यदि संबंधित व्यक्ति पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होता तो एजेंसी कोर्ट से उचित विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए विशेष निर्देश लेती है।

बीजेपी पर किया कटाक्ष

हेमंत सोरेन ने (Jharkhand CM Hemant Soren) ईडी(ED) के समन को बीजेपी (BJP) का सुनियोजित षडयंत्र बताय और ईडी को गिरफ्तार करने के चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनको लगता है कि हमने कोई संगीन गुनाह किया है तो आकर अरेस्ट कर लें. हमने कहां मना किया है। उन्होंने कहा कि हर चीज का एक शिष्टाचार है. ये समन योजनाबद्ध तरीके से सरकार को लेकर बेमौसम होली, दिवाली पटाखे मिठाई बंटते हैं। राज्य में उत्साह का माहौल रहता है। हमारे विपक्ष का सुनियोजित षड्यंत्र है. मैं समझता हूं ये ईडी (ED) का समन नहीं बीजेपी के द्वारा उपयोग किया गया हथकंडा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1