2017 में किडनैपिंग और मर्डर का सबसे बड़ा गढ़ बना यूपी- NCRB रिपोर्ट

यूं तो प्रदेश सरकार यूपी में क्राइम कम करने के दावे कर रही है। अपराधियों पर नकेल कसने के नए नए पैंतरे आजमा रही है, लेकिन बावजूद इसके NCRB की रिपोर्ट कुछ और ही आंकड़े पेश कर रही है। NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या और अपहरण की सबसे ज्यादा वारदातें साल 2017 में हुईं और राज्य था उत्तर प्रदेश।  

हालांकि वर्ष 2016 के मुकाबले 2017 में उत्तर प्रदेश में हत्या का ग्राफ नीचे आया है, लेकिन अपहरण के मामलों में राज्य सबको पीछे छोड़ते हुए देश भर की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की टिप्पणी और NCRB 2017 (NCRB 2017) के क्राइम डाटा (Crime Data) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। सोमवार को जारी किए गए क्राइम डाटा (Crime Data) के अनुसार देश में सबसे ज्यादा हत्या (Murder) और अपहरण (Kidnapping) की वारदात यूपी में हुई है।


अपहरण की 20.8 फीसदी वारदात सिर्फ यूपी में


वर्ष 2017 में देश भर में 95 हजार 893 वारदातें हुईं। जबकि 2016 में ये आंकड़ा 88 हजार था। 2017 में अकेले उत्तर प्रदेश में 19 हजार, 921 वारदात हुई हैं।  2016 के मुकाबले ये 4023 केस ज्यादा हैं। वहीं  तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र (10,324), बिहार (8479), असम (7857) और पांचवें नंबर पर दिल्ली (6095) है।

हत्याएं कम फिर भी यूपी नंबर वन

NCRB के अनुसार वर्ष 2017 में देश भर में हत्या के 28 हजार, 653 मामले दर्ज किए गए। जबकि अकेले यूपी में सबसे ज्यादा 4 हजार, 324 हत्याएं हुईं। हालांकि 2016 के मुकाबले यूपी में ये आंकड़ा कम हुआ है। वर्ष 2016 में राज्य में हत्या के 4 हजार, 889 केस सामने आए थे। हत्या के मामले में दूसरे नंबर पर बिहार (2803), महाराष्ट्र (2103), मध्य प्रदेश (1908), तमिलनाडु (1560), और सबसे चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ दिल्ली (487) छठे नंबर पर है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1