सरकारी डॉक्‍टरों और हेल्‍थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी डबल सैलरी- CM खट्टर

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को Coronavirus से निपटने के लिए अग्रिम पंक्ति में कार्यरत डॉक्‍टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्‍टाफ समेत अन्य सभी को दोगुना वेतन देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के आयुर्वेद अधिकारियों, राज्य के विभिन्न जिलों में भारतीय चिकित्सा संघ के प्रमुखों और सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, “Coronavirus से निपटने में लगे सभी लोग चाहे वह डॉक्‍टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्‍टाफ, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, एम्बुलेंस कर्मचारी और प्रयोगशाला कर्मचारी हों, उन्हें दोगुना वेतन मिलेगा।” मुख्यमंत्री ने Coronavirus का संकट जारी रहने तक दोगुना वेतन देने की बात कही।

वहीं, हरियाणा में बृहस्पतिवार को Coronavirus संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 2 मामले पंचकुला जबकि संक्रमण का एक मामला कैथल जिले में दर्ज किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में संक्रमण के 134 सक्रिय मामलों में से 106 मामले दिल्ली में पिछले महीने तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले सदस्यों के हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1