परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर भड़के ईरानी राष्ट्रपति, इजरायल से बदला लेने की कसम खाई

ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक डॉ मोहसिन फखरीजादेह (Mohsen Fakhrizadeh) की हत्या से अंतरराष्ट्रीय राजनीति भी गरमाई हुई है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वैज्ञानिक की हत्या को लेकर सीधे-सीधे इजरायल पर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि उनका देश अपने वैज्ञानिक की हत्या का बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई भी करेगा।

राज्य टेलीविजन पर अपने संबोधन के दौरान रूहानी ने कहा कि हमारे लोग बुद्धिमान हैं। वे इसराइल के जाल में नहीं फसेंगे। उचित समय पर ईरान निश्चित रूप से हमारे वैज्ञानिक की शहादत का जवाब देगा। डॉ फखरीजादेह को ईरान के लिए परमाणु हथियार विकसित करने का मास्टरमाइंड माना जाता है। देश के सुप्रीम लीडर अयातोल्ला अली खमनेई के मिलिट्री अडवाइजर होसेन देहगान ने हत्या का बदला लेने की प्रतिज्ञा कर ली है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इसके दोषियों पर बिजली बनकर कहर बरपाया जाएगा।

ईरान की धमकी के बाद से इजरायल ने कई देशों में अपने दूतावासों को हाईअलर्ट पर रखा है। हालांकि, इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके विभाग ने विदेश में अपने प्रतिनिधियों के सुरक्षा के मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने ट्वीट किया- ‘इस कायराना हरकत में इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेत हैं जो हमलावरों की जंगी साजिश दिखाता है।’ उन्होंने कहा कि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर यूरोपियन यूनियन से अपने ‘शर्मनाक दोहरे मापदंड खत्म करने और आतंकवादी घटना की निंदा’ करने की अपील करता है।

फखरीजदेह को पश्चिमी और इजरायली खुफिया एजेंसियां 2003 में बंद किए देश के परमाणु बम प्रोग्राम का सीक्रेट लीडर मानती आई हैं। ईरान पर आरोप लगते रहते हैं कि वह इस प्रोग्राम को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहा है जबकि ईरान ने परमाणु ऊर्जा से हथियार बनाने के आरोप का खंडन किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में ईरान पर परमाणु हथियार बनाने का आरोप लगाते हुए एक प्रेजेंटेशन के दौरान नेतन्याहू ने फखरीजदेह का प्रमुखता से जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- ‘इस नाम को याद रखिएगा, फखरीजदेह।’

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने ट्वीट किया- ‘इस कायराना हरकत में इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेत हैं जो हमलावरों की जंगी साजिश दिखाता है।’ उन्होंने कहा कि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर यूरोपियन यूनियन से अपने ‘शर्मनाक दोहरे मापदंड खत्म करने और आतंकवादी घटना की निंदा’ करने की अपील करता है।

फखरीजदेह को पश्चिमी और इजरायली खुफिया एजेंसियां 2003 में बंद किए देश के परमाणु बम प्रोग्राम का सीक्रेट लीडर मानती आई हैं। ईरान पर आरोप लगते रहते हैं कि वह इस प्रोग्राम को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहा है जबकि ईरान ने परमाणु ऊर्जा से हथियार बनाने के आरोप का खंडन किया है। 2018 में ईरान पर परमाणु हथियार बनाने का आरोप लगाते हुए एक प्रेजेंटेशन के दौरान नेतन्याहू ने फखरीजदेह का प्रमुखता से जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- ‘इस नाम को याद रखिएगा, फखरीजदेह।’

इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के अधिकारी के मुताबिक वहां से हमले की रिपोर्ट्स पर कोई कॉमेंट नहीं किया जा रहा है। वहीं, अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने भी कॉमेंट से इनकार किया है। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब ईरान के किसी न्यूक्लियर साइंटिस्ट की इस तरह हत्या की गई हो। हर बार ईरान ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि उसे परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्रीय दुश्मन ऐसा करता है। इजरायल इस पर कॉमेंट नहीं करता लेकिन हमेशा कहता है कि वह अपनी रक्षा के लिए ईरान को परमाणु ताकत नहीं बनने देगा।

1979 में ईरानी क्रांति के बाद से इजरायल को खत्म करने की मांग उठती रही है। दरअसल, ईरान को इजरायल के अस्तित्व पर ही आपत्ति है। उसके कट्टर धार्मिक नेताओं का कहना है कि इजरायल ने गलत तरीके से मुस्लिम जमीन पर कब्जा किया है। इसी कारण से इजरायल भी ईरान को अपने लिए संकट मानता है। उसने हमेशा ईरान के परमाणु हथियारों से लैस होने का विरोध किया है। उसके नेताओं के लिए ईरान का मध्यपूर्व में विस्तार चिंता का कारण रहा है। यही कारण है कि इजरायल ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर न सिर्फ नजर रखता है बल्कि 2018 में नेतन्याहू ने बताया था कि उनके हाथ इससे जुड़े हजारों दस्तावेज लगे हैं जिन्हें उन्होंने ईरान का ‘अटॉमिक आर्काइव’ बताया था।

अब भले ही फखरीजदेह की हत्या से ईजरायल का सीधा संबंध सामने न आए, दोनों देशों के बीच तनाव गहराएगा, इसमें शक नहीं है। पड़ोसी देश में इजरायल ने ईरान के प्रॉक्सी लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ कई क्रॉस-बॉर्डर स्ट्राइक की हैं। कई बार ईरानी बलों को भी निशाना बनाया है। 2018 में इजरायल ने दावा किया था कि विस्फोटकों से लैस एक ईरानी ड्रोन को उसके एयरस्पेस में गिरा दिया गया था। यही नहीं, ईरान पर आरोप है कि उसने इजरायल की सेना पर सीरिया में रॉकेट बरसाए थे।

इस्लामिक रेवलूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ऑफिसर फखरीजादेह ऐसी कई न्यूक्लियर रिसर्च और डिवेलपमेंट कोशिशों के इंचार्ज रहे जिन्हें ईरान शांतिपूर्ण नागरिक सेवाओं के प्रति समर्पित बताता रहा। अमेरिका और इजरायल की सरकारों ने इन प्रोग्राम्स को दोहरा बताया और दावा किया कि इनका मकसद परमाणु हथियार विकसित करना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फखरीजादेह ऑर्गनाइजेशन ऑफ डिफेंसिव इनोवेशन ऐंड रिसर्च के हेड भी थे जिस पर अमेरिका ने परमाणु हथियारों से जुड़ा होने का आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगा दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1