हरियाणा में होने वाली सोनिया गांधी की इकलौती रैली रद्द, अब राहुल जाएंगे

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में होने वाली कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैली रद्द हो गई है. सोनिया गांधी की जगह अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे. सोनिया गांधी ने इन विधानसभा चुनाव में एक भी रैली को संबोधित नहीं किया है, ये इकलौती रैली थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उतर रहे हैं. राहुल ऐसे इलाके में चुनावी प्रचार करेंगे जो एक दौर में कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करता था. यह इलाका हरियाणा का महेंद्रगढ़ है, जहां की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी काबिज है. ऐसे में बीजेपी के हाथों से यह किला वापस छीनने के लिए राहुल गांधी महेंद्रगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज खेल परिसर में शुक्रवार को जनसभा करके कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कवायद करेंगी.

हालांकि इस रैली में राहुल गांधी से पहले सोनिया गांधी को पहुंचना था. लेकिन उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया है, जिसके बाद राहुल गांधी रैली को संबोधित करने का प्रोग्राम तय हुआ है.
महेंद्रगढ़ जिले के तहत कुल चार विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें महेंद्रगढ़, अटेली, नांगल चौधरी और नारनौल सीट शामिल हैं. इन सभी चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कुल 46 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. 2014 के चुनाव में महेंद्रगढ़ जिले में कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन इनेलो का रहा था.

महज महेंद्रगढ़ सीट ही ऐसी थी जहां कांग्रेस दूसरे नंबर रही थी और बाकी सीटों पर चौथे नंबर व पांचवें पर रही थी. जबकि एक दौर में इस इलाका में चौधरी बंसीलाल की तूती बोलती थी. यह पूरा इलाका अहिरवाल क्षेत्र के तहत आता है और यादव समुदाय का वर्चस्व है. 2014 में राव इंद्रजीत के कांग्रेस छोड़ देने के चलते पार्टी के पास महज कैप्टन अजय यादव ही अकेले यादव नेता बचे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1