‘पूरी दुनिया पर होगा राज, चलेगा सिर्फ हमारा कानून’, हमास कमांडर महमूद अल- जहर बोला- इजरायल तो बस शुरुआत है

इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच लगातार सातवें दिन भी युद्ध जारी है. बीते शनिवार को हमास ने अचानक से इजरायल के दक्षिण क्षेत्र पर हमला कर दिया, जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और अभी तक ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. गाजा पट्टी के अधिकांश क्षेत्र मलबे में तब्दील हो गए हैं. दोनों तरफ से मिलाकर 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 5 हजार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इस बीच हमास कमांडर महमूद अल-ज़हर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुरी दूनिया को धमकी दे रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में हमास कमांडर वैश्विक वर्चस्व के लिए अपने समूह की महत्वाकांक्षाओं के बारे में बात कर रहा है. हमास के वरिष्ठ अधिकारी की एक मिनट से अधिक की वीडियो फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसमें उसने दावा किया है कि इजरायल केवल शुरुआती लक्ष्य है और उसका लक्ष्य पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाना है. इस चेतावनी का वीडियो ऐसे समय में इंटरनेट पर फिर से सामने आया जब इजरायल ने चौंकाने वाले वीकएंड हमले पर हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है. जिसमें सैकड़ों इज़राइली मारे गए थे.

दिसंबर 2022 में एमईएमआरआई टीवी द्वारा अनुवादित और प्रकाशित किए गए वीडियो में ज़हर ने कहा, “इजरायल केवल पहला लक्ष्य है. पूरी धरती पर हमारा कानून होगा. पृथ्वी का संपूर्ण 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र एक ऐसी प्रणाली के अंतर्गत आएगा, जहां कोई अन्याय नहीं होगा, कोई उत्पीड़न नहीं होगा, और कोई हत्याएं और अपराध नहीं होंगे. जैसे कि सभी अरब देशों, लेबनान, सीरिया में फिलिस्तीनियों, ईरान और अन्य देशों के खिलाफ किए जा रहे हैं.’

वीडियो सामने आने के कुछ घंटों बाद, इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलिस्तीनी समूह का प्रत्येक सदस्य “एक मृत व्यक्ति” था. टेलीविजन पर प्रसारित एक संक्षिप्त बयान में उन्होंने कहा, “हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) है और हम उन्हें कुचल देंगे और नष्ट कर देंगे, जैसे दुनिया ने दाएश को नष्ट कर दिया है.” इस बीच इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि 7 अक्टूबर से अब तक उसने गाजा में हमास के ठिकानों पर लगभग 6000 बमों और रॉकेटों से बमबारी की जिसमें कुल 4000 टन विस्फोटक शामिल हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1