अब गूगल करवा रहा बच्चों की पढाई

लॉकडाउन के बीच घर बैठे यूजर्स को पढऩे और देखने के लिए उनके मनमुताबिक कंटेंट मिल सके। इसके लिए Google इंडिया ने Youtube लर्निंग डेस्टिनेशन’ की शुरुआत की है। इसके जरिए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स Youtube पर शिक्षा से जुड़ा और ज्ञान वर्धक वीडियो आसानी से खोज सकेंगे। कंपनी ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि ‘Youtube लर्निंग डेस्टिनेशन’ का लाभ कोई यूजर्स भी ले सकता है। भारत में जहां कई भाषाएं बोली जाती हैं, इसलिए इसमें आपको तमिल, तेलुगु, बंगाली और मराठी सहित अन्य भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी और हिंदी में कंटेट मिल जाएगा।

ऑनलाइन टीचिंग के लिए ट्रेनिंग सेशन भी

इस सर्विस का लाभ यूजर्स मोबाइल के साथ-साथ डेस्कटॉप पर भी उठा सकेंगे। इसमें पूर्ण रूप से सीखने के संसाधन हैं। जिसमें फिजिक्स, गणित और बॉयोलॉजी के पाठ्यक्रम विषयों से लेकर फोटोग्राफी, योग और अन्य ऐसे विषय हैं, जिसमें आपका इंट्रेस्ट हो। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘टीचर्स और एडुकेटर्स को ऑनलाइन टीचिंग के लिए हमने ट्रेनिंग सेशन भी शुरु किया है। यह हिंदी में भी उपलब्ध है। हमने इसे यूनेस्को के साथ मिलकर बनाया है।’ यही नहीं कंपनी ने अपने रीडिंग ऐप बोलो पर बच्चों की किताबें भी जारी की हैं।

गूगल ने प्ले स्टोर पर जोड़ा ‘किड्स’ सेक्शन


Google ने यह भी घोषणा की है कि वह प्ले स्टोर पर एक नया ‘किड्स’ सेक्शन जोड़ रहा है जिसमें प्री-स्क्रीन, टीचर अप्रूव्ड फीचर्स हैं। किड्स टैब प्ले स्टोर में मौजूदा फैमिली टैब की जगह लेगा। सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी ने इस साल के अंत में इस सेक्शन को लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन जल्द ही इसे शुरू कर दिया गया क्योंकि लोग कोविड -19 महामारी के कारण घर के अंदर ही हैं। टेकक्रंच के अनुसार, एप्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें एक 5 से कम उम्र वाले हैं वहीं दूसरा सेक्शन 6-8 उम्र तक के लिए है तीसरा 9-12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए होगा। लॉन्च के समय, प्ले स्टोर में लगभग 1,000 टीचर्स अप्रूव्ड एप लाइव होंगे।

दूरदर्शन और रेडियो भी नहीं है पीछे


लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स के लिए Doordarshan और ऑल इंडिया रेडियो देश भर में अपने क्षेत्रीय चैनलों के माध्यम से टीवी, रेडियो और Youtube पर Virtual क्लासेस और अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रसारित कर रहे हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, देश भर के सभी स्कूल बंद हैं, ऐसे में ये Virtual क्लॉसेज लाखों छात्रों की मदद कर रही हैं। खासतौर से क्लॉस 10 और 12वीं के बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में यह काफी मददगार साबित होंगी। इनमें से कई कक्षाएं छात्रों को उनकी इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करती हैं।

चल रही हैं वर्चुअल क्लॉसेज

इन Virtual क्लॉसेज में सिलेबस के अलावा अन्य विषयों पर भी पढ़ाई हो रही। इन क्लॉसों में बच्चों का इंट्रेस्ट बना रहे इसके लिए कुछ राज्यों में Virtual क्लॉसेज में क्विज शो शामिल किया गया है। बता दें ये क्लॉस सुबह जल्दी शुरू होती हैं और कुछ दोपहर में दोहराई जाती हैं। Doordarshan केंद्र जो पहले से ही Virtual क्लॉसेज का प्रसारण कर रहे हैं, वे हैं कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात और जम्मू-कश्मीर। Virtual क्लॉसेज को प्रसारित करने वाले ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन विजयवाड़ा, हैदराबाद, बेंगलुरु, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, पुदुचेरी, मदुरै, त्रिवेंद्रम, तिरुनेलवेली, पणजी, जलगाँव, रत्नागिरी, सांगली, परधनी, औरंगाबाद, पुणे, मुंबई, गंगटोक, गुवाहाटी, बीकानेर, बीकानेर हैं। औसतन, डीडी चैनल प्रतिदिन ढाई घंटे की शैक्षिक सामग्री और ऑल इंडिया रेडियो चैनल 30 मिनट का प्रसारित कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1