J&K: सेना का एनकाउंटर जारी, वामपोरा में 2 आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir के कुलगाम जिले में पुलिस और स्थानीय सुरक्षाबलों ने शनिवार 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। कुलगाम के वामपोरा में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन चला उनको मार गिराया।


जानकारी के अनुसार दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। वहीं अधिकारियों ने भी साफ कर दिया है कि मेरे गए दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं। वहीं दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार वामपोरा इलाके में कम से कम 2 आतंकी छिपे हुए थे। जो किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही सुरक्षाबलों ने उनका अंत कर दिया। इससे पहले सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर आतंकियों के घरवालों को भी बुलाकर लाए थे। आतंकियों के घरवालों ने अपील की थी कि वे सेना के सामने खुद को सरेंडर कर दें। घरवालों के मनाने के बाद भी आतंकियों ने सरेंडर करने से मना कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया।

पाकिस्तान कश्मीर घाटी में लगातार अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। Jammu-Kashmir में गुरुवार को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश रची गई थी। जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया। अगर सुरक्षाबल सही वक्त पर अपने मिशन को अंजाम नहीं देते एक बार फिर पुलवामा अटैक दोहराया जा चुका होता। सूत्रों का दावा है कि इस हमले के पीछे कुख्यात ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर के भतीजे मोहम्मद इस्माइल उर्फ फौलजी बाबा का भी नाम सामने आ रहा है। मोहम्मद इस्माइल एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) एक्सपर्ट है। आतंकी घटना में अब उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1