बिना इन्टरनेट के चला सकेगे अब Google Assistant, मुफ्त में कर सकेगे इस्तेमाल

राजधानी दिल्ली में आयोजित Google For India इवेंट के दौरान कई बड़ी घोषणाएं हुई । इस इवेंट में खास मुद्दा यह रहा कि अब Vodafone, Idea के ग्राहकों को बिना इंटरनेट के गूगल असिस्टेंट यूज करने को मिलेगा । कंपनी ने Vodafone Idea के साथ मिल कर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । इस नंबर पर कॉल करके ग्राहक फ्री में सब तरह की जानकारी पा सकेगे । google के अनुसार Google Assistant अब 30 भाषाओं में 80 country में यूज किया जाता है. भारत में 2 वर्ष पहले गूगल अस्सिटेंट लॉन्च हुआ था । अब भारत के लिए phone line Google Assistant लॉन्च किया गया है।

गूगल ने vodafone के साथ मिल कर phone line assistant लॉन्च किया । इसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरुरत नहीं होगी और ना ही किसी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत होगी। आप इस नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।
0008009191000

आप कॉल करके कोई भी सवाल पूछ सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे आप इंटरनेट पर गूगल से पूछ्ते ।यहां ट्रेन की टाइमिंग से लेकर आप किसी रेस्तरां के बारे आदि में पूछ सकते हैं.इसके लिए गूगल ने vodafone और idea के साथ मिलकर पार्टनरशिप की है। इसके तहत न्यूज और वेदर फोरकास्ट की भी जानकारी ले सकते हैं। ये हिंदी और इंग्लिश दोनों के लिए उपलब्ध है. इसे सिर्फ वोडाफोन आईडिया ग्राहक ही इस्तेमाल कर सकेगे ।

गूगल के इस इवेंट के दौरान गूगल सर्च को भी लेकर नए बदलावों का ऐलान किया गया है। कंपनी ने बताया कि गूगल लेंस में कुछ नए फीचर्स को ऐड किया है। अब ग्राहक किसी बोर्ड पर लिखे कॉन्टेंट को देख कर रियल टाइम में ट्रांस्लेट कर सकेगे । साथ ही ट्रांसलेशन को लाइव सुना भी जा सकेगा । ये फीचर भारत की तीन भाषाओं में उपलब्ध होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1