धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने ग्लोबल टॉप 50 में बनाई जगह

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने दुनिया के टॉप 10 इंटरनेशनल बैकालॉरिएट (आईबी) स्कूलों में जगह बनायी है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) भारत का एकमात्र स्कूल है जिसे इस सूची में शामिल किया गया है। ‘ग्लोबल टॉप 50 आईबी स्कूल्स 2019’ की सूची में इस स्कूल को 10वां स्थान दिया गया है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चल रहे इस स्कूल का नेतृत्व नीता एम अंबानी कर रही हैं। दुनिया भर के टाॅप स्कूलों की यह सूची यूके स्थित एजुकेशन एडवाइजर्स लिमिटेड ने स्वतंत्र शिक्षा सलाहकारों के आकलन के अनुसार तैयार की है। ये रैंकिंग 2019 के लिए औसत आईबी डिप्लोमा स्कोर पर आधारित हैं।

वर्ष 2019 आईबी डिप्लोमा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में, डीएआईएस के स्टूडेंट्स ने 39.5 का औसत स्कोर हासिल किया, जबकि अधिकतम स्कोर 45 अंक हैं। ये स्कोर हासिल कर डीएआईएस भारत के सभी स्कूलों में नंबर 1 है। वहीं दक्षिण एशिया, एशिया में टॉप 6, और पूरे विश्व में 10वें स्थान पर है।सूची के अनुसार, सूचीबद्ध स्कूलों में से कई के पास एक समृद्ध विरासत है-उनमें से कई आईबी डिप्लोमा परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम के पूर्व रिकॉर्ड के साथ 100 वर्ष से अधिक पुराने हैं।
डीएआईएस की स्थापना 2003 में हुई थी और आईबी डिप्लोमा स्टूडेंट्स का पहला बैच 2007 में स्कूल से ग्रेजुएट हुआ है और तभी से स्कूल के स्टूडेंट्स ने आईबी डिप्लोमा डिप्लोमा परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम प्राप्त किए हैं।

इस उपलब्धि पर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक एवं चेयरपर्सन नीता एम.अंबानी ने कहा कि हम रोमांचित हैं कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 आईबीएम लीग की लीग में शामिल हुआ है। यह मान्यता हमारे स्कूल की उत्कृष्टता की संस्कृति को दर्शाती है और यह वास्तव में हमारे स्टूडेंट्स की सफलता का प्रमाण है। कठिन और सख्त मेहनत और हमारे शिक्षकों की दृढ़ प्रतिबद्धता ने हम सभी को सफलता दिलाई है। हमें गर्व है कि 16 साल की छोटी सी अवधि में हमारा युवा स्कूल दुनिया में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के साथ उभरा है जो कि सौ साल से भी पहले स्थापित हुए थे। यह उपलब्धि डीएआईएस में हम सभी को प्रेरित करेगी कि हम अपने बच्चों को और भी बेहतर शिक्षा प्रदान करें।

एजुकेशन एडवाइजर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लेस वेब ने कहा कि इस साल हम पहले भारतीय स्कूल – धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल-हमारे ग्लोबल टॉप 50 लीग टेबल्स में 10 वें स्थान पर आने को लेकर बहुत खुश हैं। इसका मतलब यह भी है कि वे भारत में आईबी डीपी के लिए नंबर 1 हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1