Azad Quits Congress

Ghulam Nabi Azad Resigns: रिमोट कंट्रोल मॉडल से चल रही कांग्रेस,आजाद ने राहुल गांधी को सुनाई खरी खोटी

Ghulam Nabi Azad Resigns: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। 5 पन्नों की चिट्ठी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से छोड़ने तक के सफर के बारे में बताया है। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान कांग्रेस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कांग्रेस रिमोट कंट्रोल मॉडल से चल रही है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पीए और सुरक्षाकर्मी पार्टी के बारे में फैसले ले रहे हैं।


राहुल गांधी को लेकर नाराजगी
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा कि राहुल अपने आस-पास अनुभवहीन लोगों को रखते हैं और वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन कर दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पहले भी पार्ट टाइम पॉलिटिशियन होने के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले भी हार्दिक पटेल और हिमंत बिस्वा सरमा ने उन पर समय न देने का आरोप लगाया था।

कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखा कि कांग्रेस ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चलाने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति ने इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, उसको लेकर आजाद ने लिखा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले पार्टी नेतृत्व को ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए थी।


राहुल गांधी की अपरिपक्वता से मिली हार
दुर्भाग्य से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के राजनीति में आने के बाद जब उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था, उन्होंने कांग्रेस के कार्य करने के तौर-तरीकों को खत्म कर दिया। उन्होंने संपूर्ण सलाहकार तंत्र को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही राहुल का प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया गया अध्यादेश फाड़ना उनकी अपरिवक्ता दिखाता है। इससे 2014 में हार का सामना करना पड़ा।


जी-23 मामले पर भी लिखा
इसके साथ ही आजाद ने अपने पत्र में जी-23 मामले पर भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि जी-23 के नेताओं ने कांग्रेस की कमजोरियां बताई तो उन सभी नेताओं को अपमानित किया गया।


रिमोट कंट्रोल मॉडल से चल रही कांग्रेस
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस रिमोट कंट्रोल मॉडल से चल रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पीए और सुरक्षाकर्मी पार्टी के बारे में फैसला ले रहे हैं। राहुल के नेतृत्व में 39 विधानसभा चुनावों में हार मिली।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1