Indian Air Force officer

बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद सात दिन में अगला सीडीएस नियुक्त कर सकती है सरकार

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन सिंह रावत (CDS Bipin Singh Rawat) की हेलिकॉप्टर हादसे में मृत्यु (Death) के बाद केंद्र सरकार जल्दी ही नया CDS (New CDS) नियुक्त कर सकती है। टॉप सूत्रों के मुताबिक सरकार अगले सात से दस दिन (7 to 10 Days) में नया सीडीएस नियुक्त कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि आज की दुखद घटना के बाद सरकार नए सीडीएस (CDS) की नियुक्ति को लेकर प्रतिबद्ध है। इस पोस्ट के लिए योग्य अधिकारियों पर विचार किया जाएगा।

जनरल रावत जनवरी 2020 में देश के पहले सीडीएस (First CDS) बने थे। सीडीएस के पद के लिए अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष है। पीएम मोदी (PM Modi) ने 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी कि सीडीएस(CDS) तीनों सेनाध्यक्षों से वरीयता क्रम में ऊपर होगा।

कल लोकसभा और राज्यसभा में बयान देंगे रक्षा मंत्री
आज के हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कल सुबह 11:15 पर लोकसभा में बयान देंगे और राज्यसभा में 12:00 बजे। जनरल रावत का पार्थिव शरीर तमिलनाडु से दिल्ली लाया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में कल अंतिम संस्कार होगा।

पीएम मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS बिपिन रावत के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्‍होंने कहा कि जनरल रावत ने देश की सेवा की है, उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। मैं उनके असामयिक निधन से दुखी हूं। प्रधानमंत्री ने परिवार और परिजनों के प्रति भी संवेदना व्‍यक्‍त की है।

रक्षा मंत्री बताया देश के लिए अपूर्णीय क्षति
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 और लोगों के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्‍होंने कहा है कि उनका असमय निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मैं गहरे दुख में हूं। आज देश ने एक दुखद हादसे में अपने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Singh Rawat) जी को खो दिया है। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1