delhi mcd elections

केजरीवाल का सवाल- कहां गया केंद्र का पैसा? BJP का जवाब- सत्येंद्र और सिसोदिया के यहां…

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरा. केजरीवाल ने पेट्रोल-डीजल के रेट, अग्निवीर योजना, फ्री रेवड़ी समेत कई मुद्दों के जरिए केंद्र सरकार से सवाल किए. केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पूछा कि 8वीं पे कमीशन नहीं लाएंगे, क्योंकि केंद्र के पास कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए पैसा नहीं बचा है. देश के सबसे गरीब के मनरेगा का भी पैसा नहीं है. राज्यों को देने वाले टैक्स के हिस्से का भी पैसा नहीं. कहां गया सारा पैसा? पेट्रोल-डीजल पर 3.5 लाख करोड़ रुपए सालाना आमदनी होती है, ये पैसा कहां गया? ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने करारा जवाब देते हुए कहा कि सारा पैसा सत्येंद्र जैन और सिसोदिया के यहां नहीं, बल्कि दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त जरूरी राशन मिल रहा है.

वहीं, 8वीं पे कमीशन को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने बताया था कि 8वीं पे कमीशन की सिफारिश लागू करने में देर होती है, तो इससे जुड़ा एक फॉर्मूला बनाने की बात कही, ताकि जल्द से जल्द इसका फायदा कर्मचारियों को मिल सके. केजरीवाल इस बात को क्यों चुप रहे हैं. गौरव भाटिया ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोलने का नया कीर्तिमान बनाया है. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली मॉडल फेल हो गया है. तीन बड़े झूठ बोलकर अरविंद केजरीवाल को लगा कि मैं निकल जाऊंगा. मैं जिम्मेदारी से ये बात कहूंगा कि अगर केजरीवाल में दम है, तो वो साबित करें कि उन्होंने जो बातें कहीं हैं, गलत नहीं हैं.

मनरेगा पर केजरीवाल को घेरा
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल ने यह भी कहा कि मनरेगा का बजट कम कर दिया, जो गलत है. मनरेगा में 25 फीसदी कटौती की बात कही है. आपने कैसे ये कह दिया? बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 2021-22 में मनरेगा का बजट 73 हजार करोड़ था, अब इसे बढ़ाकर 98 हजार करोड़ किया गया है. 25 हजार करोड़ बढ़ाया गया.

‘अरविंद असत्य पार्टी’ का मॉडल फेल
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि 500 नए स्कूल खोलने की बात कही, लेकिन 16 बंद हो गए. 2015 में 8 लाख बेरोजगार को नौकरी देने की बात कही थी, सिर्फ 440 नौकरी दी. इतना ही नहीं मुहल्ला क्लिनिक खोला गया, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उसे बेकार बता दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने सच्चाई बताते हुए कहा था कि यह महामारी के समय काम नहीं आया, इसलिए यह बेकार है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मैंने ‘अरविंद असत्य पार्टी’ का मॉडल आपके सामने रखा है. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली मॉडल फेल हो गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1