Explosion in gas cylinder in Rajoun

बिहार में बड़ा हादसा: सिलेंडर विस्फोट से एक ही परिवार के 5 बच्चों की दर्दनाक मौत

रजौन थाना क्षेत्र के राजावार गांव में मंगलवार शाम को गैस सिलेंडर विस्फोट से एक ही परिवार के 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य लोग इस घटना में जख्मी हुए हैं। खाना बनाने के दौरान यह घटना हुई। पांचों बच्चे इस समय आसपास ही खेल रहे थे। इस घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई।

ग्रामीणों ने बताया कि छोटू पासवान की पत्नी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान छोटू पासवान के पुत्र अंकुश कुमार (12) व पुत्रियां अंशु कुमारी (8), सीमा कुमारी (4) व शिवानी कुमारी (6) के अलावा सोनी कुमारी (3) पास में ही खेल रही थीं। सोनी छोटू के भाई प्रकाश पासवान की पुत्री थी। छोटू की पत्नी किसी काम से रसोई के स्थान से हटकर दूसरी जगह चली गई।


इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट के कारण पांचों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। 2 अन्य लोग इस घटना में जख्मी हुए हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीण बच्चों को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन सभी बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीओ प्रीति, मुख्यायल डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1