Alqaeda Terrorist

फ्रांस की एयरस्ट्राइक में अलकायदा के 50 से अधिक आतंकियों को किया ढेर

बुर्किना फासो और नाइजर की सीमा के पास France ने हवाई हमला किया जिसमें 50 से अधिक आतंकी मारे गए। France की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने सोमवार को यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, शुक्रवार को हुए इस हमले में मारे गए सभी आतंकी अलकायदा के थे। यह हवाई हमला सेंट्रल माली में हुआ।

उल्लेखनीय है कि माली स्थित आतंकियों के ठिकानों पर France की ओर से हवाई हमला किया गया। इसमें 50 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है। यह हवाई हमला मिराज फाइटर जेट और ड्रोन की मदद से किया गया है। रक्षा मंत्री ने इस हवाई हमले के बारे में बताते हुए कहा कि आतंकियों के वाहन भी इसमें नष्ट हो गए हैं। यह हमला इस्लामिक आतंकियों के इलाके में किया गया है।

इस हमले से पहले ड्रोन के जरिए स्थिति और हालात का जायजा लिया गया था। बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार आतंकी 3 देशों की सीमाओं पर मौजूद थे। अचानक हुए हवाई हमलों से बचने के लिए आतंकियों ने पेड़ों का सहारा लिया था। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों का यह समूह सैन्य अड्डे पर हमले की तैयारी कर रहा था। इसके लिए आतंकियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक और आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली जैकेट भी बरामद की गई है।


रक्षा मंत्री ने बताया कि देश की सरकार जिहादियों के खिलाफ ऑपरेशन बरखाने चला रही है और इस क्रम में 30 अक्टूबर को किए गए हवाई हमले में 50 से अधिक आतंकी मारे गए और भारी मात्रा में उनके हथियार भी बरामद हुए हैं साथ ही 4 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये आतंकी सेना को निशाना बनाने वाले थे।

बता दें कि France में Covid-19 महामारी के कारण दूसरी बार Lockdown लागू किया गया है। इस क्रम में पिछले 24 घंटों में यहां 52,518 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14 लाख 66 हजार 4 सौ 33 हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1