87 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 87 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश दिया है। पीएम मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया गया है,”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

मनमोहन सिंह की पैदाइश अविभाजित भारत की है, 26 सितंबर 1932 को पंजाब प्रांत (अब पाकिस्तान) में जन्में मनमोहन सिंह लगातार भारत के दो बार प्रधानमंत्री रहे, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद वो दूसरे प्रधानमंत्री हैं जिन्होनें सफलतापूर्वक पीएस अपने दो कार्यकाल पूरे किए। साल 2004 में वे पहली बार प्रधानमंत्री बने, वे 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले पहले सिख ।

कांग्रेस की नरसिम्हा राव सरकार में 21 जून 1991-16 मई 1996 तक मनमोहन सिंह वित्त रहे और भारत में आर्थिक सुधाकों की शुरुआत की, इसे भारत के आर्थिक इतिहास में एक निर्णायक समय के रूप में याद किया जाता है। इसके बाद के वर्षों में वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष भी रहे।

मनमोहिन सिंह को मिले सम्मान-

  • साल 1987 में उन्हें ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया
  • साल 1993 और 1994 का ‘एशिया मनी अवार्ड फॉर फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर’
  • साल 1994 का यूरो मनी ‘अवार्ड फॉर द फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ़ द ईयर’
  • साल 1956 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का ‘ऐडम स्मिथ पुरस्कार’

बात चुनाव की करें तो साल 1999 में मनमोहन सिंह ने साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। मौजूदा समय में वो राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं, मनमोहन सिंह 1991 में असम से राज्यसभा सदस्य चुने गए। इसके बाद 1995, 2001, 2007 और 2013 में वो फिर राज्यसभा सदस्य बने, इसके अलावा सन 1998 से 2004 तक जब बीजेपी की केन्द्र में सरकार थी तो वो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1