BIHAR ASSEMBLY ELECTIONS

बिहार का रण:यदि मौका मिला तो चुनाव लड़ूंगा-डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

गुप्तेश्वर पांडेय ने एक दिन पहले मंगलवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया। VRS लेने के एक दिन बाद बुधवार को फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि मौका मिला तो मैं चुनाव लडूंगा। मैं स्वतंत्र नागरिक हूं। निश्चित तौर पर चुनाव में आऊंगा। मैं किसी से डर कर बैठने वाला नहीं।

बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1987 बैच के अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय ने इससे पहले VRS का आवेदन दिया था, जिसे राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया। गुप्तेश्वर पांडेय को पिछले साल बिहार का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया था। गुप्तेश्वर अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

वीआरएस लेने के एक दिन बाद पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने फेसबुक लाइव के जरिए चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में कहा, ‘क्या चुनाव लड़ना पाप है। VRS लेकर चुनाव लड़ना पाप है। क्या मैं ऐसा पहली बार कर रहा हूं।’

‘क्या मैंने सुशांत केस में गलत कर दिया’

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग मेरे VRS को सुशांत सिंह राजपूत केस से जोड़ कर देख रहे हैं। क्या सुशांत केस में मैंने गलत कर दिया। मुझे फांसी लगा दीजिएगा। गोली मारिएगा, आखिर कौन सा अपराध कर दिया। बिहार का बेटा था वो। देश की शान था वो। मेरे VRS को लेकर सुशांत से जोड़ कर क्यों देखा जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि जिस दिन सुशांत की मौत की खबर आई उसके अगले दिन उनके पिता से मिलने गया।


गुप्तेश्वर पांडेय ने एफबी लाइव में कहा, ‘मैंने 34 साल की नौकरी में कभी भी किसी को थप्पड़ मारना क्या, किसी को ऊंची आवाज में नहीं बोला। हर किसी से प्यार से बोला। मेरे कार्यकाल में पुलिस मुख्यालय का दरवाजा आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।’

डीजीपी बनने के बाद आम लोगों के लिए पुलिस मुख्यालय का दरवाजा खोल दिया गया। हर जाति-धर्म समुदाय के लोगों के लिए दरवाजे खुले रहे। कल तक मेरे VRS लेने तक लोग मेरे ऑफिस आते रहे। समस्या सुनने के बाद संबंधित SP से संपर्क करके समाधान का रास्ता निकाला जाता था।

‘VRS के लिए मजबूर किया गया’

वीआरएस लेने को लेकर बिहार के पूर्व DGP ने कहा, ‘मैं भावुक इंसान हूं, मैं भावुकता के साथ काम करता हूं। VRS लेने का मेरा कोई इरादा नहीं था। लेकिन मुझे VRS लेने को मजबूर कर दिया गया। एक हजार से ज्यादा कॉल आते थे। 5,500 तक मैसेज भी आते थे। इन्हें अटैंड करना आसान होता है क्या। मेरे वीआरएस को लेकर जमकर हंगामा मचा दिया।’

उन्होंने कहा कि पत्रकार, अफसर और नेता लोग पूछने लगे कि आप कब इस्तीफा दे रहे हैं। लोगों के लगातार सवालों ने मुझे परेशान कर दिया। एक पोर्टल ने एक महीने पहले ही मेरे इस्तीफा की खबर चला दी।

पूर्व डीजीपी ने कहा, ‘अब बिहार में चुनाव होने वाले हैं। यहां पर कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। इतनी अफवाह उड़ने के बाद अगर मैं काम करता तो पक्षपात का आरोप लगता। 34 साल के करियर में निष्पक्षता के साथ काम किया और अब कुछ महीने रह गए हैं तो मुझ पर आरोप लगते। जनता से जुड़े रहना मेरे स्वभाव में है।’

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, ‘मैं एक गरीब किसान का बेटा हूं। मेरे चुनाव के दौरान किसी भी स्तर (लोकल, राज्य और आम चुनाव) पर किसी भी नेता ने मेरी निष्पक्षता पर कोई सवाल नहीं उठाया। किसी भी दल के जन प्रतिनिधि, मुखिया सरपंच ने मेरे ऊपर किसी तरह की आलोचना नहीं कि मैंने निष्पक्षता के साथ काम नहीं किया।’

‘CM नीतीश ने कभी दखल नहीं दिया’

उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी का कभी कोई नुकसान नहीं किया। परेशानियां उठानी पड़ी हैं। मेरी लोकप्रियता से किसी को जलन हो। राजनीतिक कारण से अपने स्तर पर मुझसे ईर्ष्या करता है तो क्या कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस व्यवस्था को सुधारने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम योगदान रहा है। नीतीश कुमार कभी भी पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं करते। अब आप इसे राजनीतिक बयान समझ सकते हैं।

पूर्व डीजीपी पांडेय ने अपने भविष्य के बारे में संकेत देते हए कहा, ‘मैं अगर किसी राजनीतिक दल में शामिल हो जाऊं, रिटायर होने के बाद क्या करूं। अब क्या करूं मर जाऊं. ट्रोल के डर से डर जाऊं। हताशा के डर से बैठ जाऊं। मौका मिला तो मैं चुनाव लडूंगा। मैं स्वतंत्र नागरिक हूं। निश्चित तौर पर चुनाव में आऊंगा।’

उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे पैसे की जरुरत होती तो अफसर के तौर पर खूब पैसा कमाता। मैं चुनाव इसलिए लड़ना चाहता हूं कि सेवा की जाए। मैंने 34 साल सेवा की और आगे भी सेवा करना चाहता हूं। लोगों के डर से घर मैं बैठने वाला नहीं।’ उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र में 34 साल की सेवा में किसी गरीब का दिल नहीं दुखाया। किसी को आने से नहीं रोका। कई साल पहले मैंने महादलित की बेटी को कन्यादान दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1