#delhiflood

Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ ने बढ़ाई मुश्किलें, बारिश के पानी में डूबकर तीन बच्चों की मौत

Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. यह हादसा उत्तर-पश्चिमी जिले के मुकंदपुर में हुआ. शवों को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले की जांच हो रही है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बारिश के पानी में नहाने के लिए गए थे. यह हादसा शुक्रवार को तीन बजे के करीब का है. मुकंदपुर स्थित एक मैदान में पानी लबालब भरा हुआ था. बीते दिनों भारी बारिश के कारण यहां पर पानी काफी हो गया था.

पानी में खेलने के ​दौरान यह तीन बच्चे डूब गए. सूचना मिलते ही एक कांस्टेबल बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तीनों बच्चों की सांसे उखड़ चुकी थीं. सभी की उम्र 13 से 14 के बीच की थी. तीनों शवों को परिवार को सौंप दिया गया है. मृतकों के परिवारों में चित्कार मच गई है.

दिल्ली में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. यहां पर कई मेन बाजारों में पानी पहुंच चुका है. लोगों को यातायात में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में पानी लबालब भरा हुआ है. इस दौरान सरकार ने सुरक्षा दलों को जमीन पर उतार दिया है. एनडीआरएफ टीम लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम कर रही हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. उनका कहना कि कुछ दिनों के अंदर यमुना का जलस्तर नीचे आ जाएगा. सरकार लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है. प्रभावित लोगों को टेंप्रेरी शेल्टर दिए गए हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1