बिहार में Coronavirus से एक शख्स की इलाज के दौरान मौत

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में भी घातक Coronavirus ने दस्तक दे दिया है। इसके संक्रमण से जहां एक मरीज की मौत हो गई है, वहीं दूसरा शख्‍स पटना के एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। मरीज की मौत Patna AIMS में हुई है। इस बात की पुष्टि पटना एम्‍स के निदेशक समेत बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी की है।

बिहार में Corona से संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, लेकिन इस गंभीर बीमारी से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सैफ अली के रूप में हुई है जो 38 साल के थे। जानकारी के अनुसार, सैफ मुंगेर के रहने वाले थे और कतर में काम करते थे। वह मुंगेर के रहने वाले थे। एनएमसीएच में भर्ती दूसरे मरीज का नाम और उम्र बताने से अस्पताल प्रबंधन ने साफ तौर पर इंकार कर दिया है। मालूम हो कि पूरे देश में Corona का खौफ लगातार जारी है और देशभर में 300 से ज्यादा मरीज कोरोना के पीड़ित पाए गए हैं।

मृतक की रिपोर्ट शनिवार को ही पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद देर शाम उसकी मौत हो गई। बिहार में Corona के संक्रमण के बाद मौत का यह पहला मामला सामने आया है। मालूम हो कि देश भर में इस बीमारी को लेकर लोग काफी भयभीत हैं, Corona को लेकर कई राज्यों में Lockdown भी किया गया है। इस बीमारी से बचने के लिए ही रविवार को पूरे देश में ‘Janta Curfew’ लागू है और लोग भी इसका समर्थन करते हुए अपने-अपने घरों में ही कैद हैं। बहरहाल, बिहार में Corona से हुई मौत की पहली घटना ने स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानियां पैदा कर दी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1