Ghaziabad Doctor Offensive pictures

फेसबुक पर दोस्ती करने से हो जाए सावधान!यूपी की डॉ.ने कर बैठी गलती,जानिए पूरा मामला

गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला Doctor को एक शख्स से Facebook पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया। इस Facebook फ्रेंड ने 8 साल बाद ऐसा धोखा दिया, जिससे महिला Doctor के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। महिला को आननफानन में पुलिस से शिकायत करनी पड़ी।

दरअसल, 8 साल पुराने Facebook फ्रेंड ने महिला Doctor की फोटो से छेड़छाड़ कर उनकी 397 अश्लील फोटो बनाईं और फिर उनमें से कुछ फोटो को Social Media पर वाय़रल कर दिया। ऐसा करते ही महिला Doctor की जिंदगी में तूफान आ गया। बदनामी के डर से पीड़ित महिला Doctor ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता की ओर से बताया गया है कि जम्मू निवासी आरोपित का घर आना-जाना था। इस दौरान उसने कुछ फोटो ले लीं फिर हेरफेर कर Social Media पर डाल दिया। आरोपित शख्स का नाम नरेश शर्मा, जो मूलरूप से जम्मू का रहने वाला है।

पीड़त महिला डॉक्टर के मुताबिक, Facebook के जरिये वह आरोपित नरेश शर्मा को वह जानती है। इस बीच दोस्त होने के नाता उसका घर भी आना-जाना हुआ। एक दिन अचानक वह पीड़िता से कहने लगा कि उसे पति के रूप में देखो। विरोध पर आरोपित ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनकी फोटो फेसबुक पर डाल दी। पीड़िता ने बताया कि जम्मू निवासी नरेश शर्मा ने 8 साल पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसके स्वीकार करने के बाद वह उनके पोस्ट लाइक करने के साथ उन पर कमेंट भी करता था।


वहीं, महिला Doctor की शिकायत मिलने के बाद इस संबंध में SHO नागेंद्र चौबे ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। Facebook से संपर्क कर फर्जी प्रोफाइल को भी डिलीट करा दिया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करेंगे। दरअसल, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला डॉक्टर ने पूरी बात पति को बताई, जिसके बाद पुलिस के पास यह मामला पहुंचा। गाजियाबाद पुलिस आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।


महिला Doctor की मानें तो Facebook के जरिये 8 साल पहले उनकी जम्मू के रहने वाले नरेश शर्मा से पहचान हुई थी। महिला Doctor के हर पोस्ट को वह लाइक करता था और कमेंट भी करता था। कुछ 4 साल पहले नरेश शर्मा ने फोन कर महिला से कुछ पैसे मदद के तौर पर मांगे, इस पर Doctor ने उसकी आर्थिक मदद भी की। इस दौरान कुछ मुलाकात भी हुई। महिला की मानें तो इन मुलाकातों के दौरान आरोपित नरेश ने उसकी पर्सनल लाइफ की फोटो भी ले ली थी। बताया जा रहा है कि अब उन्हीं फोटो को अश्लील बनाकर Blackamail कर रहा है। कई बार पैसे भी ले चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1