राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने चीन के खिलाफ जर्बदस्त प्रदर्शन किया

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने गलवान घाटी में चीनी झडप में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ चीनी वस्तुओं के बहिष्कार हेतु सामाजिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दरभंगा हाउस से पटना के कारगिल चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला।प्रदर्शन में सैकडों कार्यकताओं ने हाथ में तिरंगा झंडा के साथ,शहीदों के अमर रहने के नारे के साथ चीन के खिलाफ जर्बदस्त प्रदर्शन किया।सैंकडों युवा कार्यकताओं ने भारत माता के जयकारे के साथ चीन से सारे रिश्ते तोडते हुए चीन के द्वारा निर्मित वस्तुओं के सामाजिक बहिष्कार के लिए आम जनता को जागरूक किया। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओं ने कारगिल चौक पहुचकर सर्वप्रथम देश के वीर जवानों के प्रति मोमबत्ती जलाकर सम्मान प्रकट किया।

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के महासचिव कुमोद कुमार ने बताया कि चीन ने भारत के साथ सदा विश्वासघात किया है एवं अभी भी गलवान घाटी में हमारे वीर जवानों को धोखे से मारा है फिर भी हमारे वीर योद्धा ने मरते मरते भी चीनी सेना को बडा सबक सिखा गए हमारे जवानों ने बीस के बदले 43 चीनी सैनिकों को मारा।ऐसे दुष्ट देश के साथ हमें किसी भी तरह का संबंध नही रखना चाहिए।

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के महासचिव कुमोद कुमार ने बताया कि चीन ने भारत के साथ सदा विश्वासघात किया है एवं अभी भी गलवान घाटी में हमारे वीर जवानों को धोखे से मारा है फिर भी हमारे वीर योद्धा ने मरते मरते भी चीनी सेना को बडा सबक सिखा गए हमारे जवानों ने बीस के बदले 43 चीनी सैनिकों को मारा।ऐसे दुष्ट देश के साथ हमें किसी भी तरह का संबंध नही रखना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि चीन द्वारा निर्मित सभी वस्तुओं पर भारत सरकार पूर्ण प्रतिबंध लगाए।कार्यक्रम के संयोजक कुंदन कुमार शर्मा ने आमजनों से यह अपील की है वे स्वतः ऐसे धोखेबाज राष्ट्र से हर तरह का रिश्ता तोड लेने की जरूरत है।कार्यक्रम में रवि शांडिल्य,दीपक कुमार,धर्मराज कुमार,कुलभूषण समेंत बडी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1