दिल्ली अग्निकांड: फैक्ट्री का मालिक रेहान गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली के रानी झांसी इलाके के अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। इस भीषण आगजनी में 40 से ज्यादा लोगों की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिस इमारत में आग लगी थी उसके मालिक रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेहान पर आईपीसी की धारा 304 और 285 (लापरवाही) के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें, बिल्डिंग का मालिक सुबह से फरार था।

इस मामले में दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश देते हुए सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने जिला मजिस्ट्रेट (मध्य) को जांच करने और सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार तड़के भीषण आग लग गई थी। इस घटना में 40 से ज्यादा लोगों की मौत और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की लगभग 30 गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को बाहर निकाला गया।

घायलों को राम मनोहर लोहिया और सफदरगंज समेत कई अस्पतालों में त्वरित इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाज का सारा खर्चा केजरीवाल सरकार उठा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है। इस भीषण आगजनी के बारे में अधिकारियों का कहना है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। वहीं फायर सर्विस के अधिकारी ने कहा कि 59 लोगों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि लोगों की मौत आग में झुलसने और दम घुटने से हुई है।

इस दर्दनाक घटना के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। बीजेपी ने भी मृतकों के लिए 5-5 लाख की मदद राशि का ऐलान किया है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने राज्य के मृतकों को 2-2 लाख की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1