Jharkhand Assembly Election 2019 के लिए कांग्रेस अभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं की है तो वहीं कांग्रेस में अभी भी बगावत के सुर जोरों पर हैं। जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर विधानसभा कमेटी की बैठक में पहुंचते ही सुबोधकांत सहाय ने विरोधी तेवर दिखाने शुरु कर दिये। बैठक में पहुंचते ही सुबोधकांत सहाय ने कहा कि लंगड़ा-लूल्हा कमेटी में मैं क्या करूंगा। इस पर रामेश्वर उरांव समेत अन्य नेता गुस्से में आग बबूला हो गए। हांलाकि लोगों ने उन्हें आसानी से शांत भी करा दिया।
उम्मीदवारों की सूची में सुबोधकांत सहाय ने महगामा से फुरकान अंसारी का नाम जोड़ऩे की बात कही, तो लगे हाथ फुरकान अंसारी ने हटिया से सुबोध का नाम प्रस्तावित कर दिया।
Courtesy- Renuka Trivedi