etawah news

Etawah News: मुलायम सिंह यादव के कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद तैयार हुए सैफई के लोग

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) द्वारा कोरोना की वैक्सीन (Vaccine) लगवाए जाने के बाद इसका असर देखने को मिल रहा है. मुलायम के वैक्सीन लगवाने क बाद अब उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) के लोग भी कोविड वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं. मुलायम सिंह यादव के कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद सैफई निवासी तैयार हुए. बता दें इसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की भी पहल का असर माना जा रहा है. Etawah News
मुलायम के साथी और सैफई गांव के प्रधान रामफल वाल्मीकि ने सैफई गांव में हर शख्स को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करने का दावा किया है. Etawah News
बता दें मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना के टीके की पहली डोज ले ली हैं. गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु अस्पताल पहुंच न सिर्फ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी, बल्कि इस दौरान देश में बनी वैक्सीन की जमकर तारीफ करते हुए अन्य लोगों से भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराने की अपील की. Etawah News

बता दें इसी साल जनवरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम बीजेपी की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते. इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था. हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के बाद अखिलेश यादव के सुर बदले और वह सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने की वकालत करने लगे. Etawah News

सोमवार को मुलायम द्वारा वैक्सीन लगाए जाने के बाद मंगलवार को अखिलेश यादव ने वैक्सीन लगाने को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.” Etawah News

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1