भारत सरकार के स्कूलों में टीचर और प्रिंसिपल के 3479 पदों पर बंपर वैकेंसी

अगर आपने सरकारी टीचर (Sarkari School Teacher) बनने की अहर्ता प्राप्त की है, तो आपके लिए भारत सरकार के स्कूलों में नौकरी (Govt School Jobs) पाने का शानदार अवसर आया है। ट्राइबल अफेयर्स मंत्रालय (MTA) ने देशभर के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स (EMRS) में स्कूल टीचर से लेकर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के हजारों पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है।

देश के 17 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3479 पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। टीजीटी (TGT vacancy 2021), पीजीटी (PGT vacancy 2021) सभी के लिए सरकारी नौकरियां (Govt Jobs) निकली हैं। इस वैकेंसी की डीटेल, नोटिफिकेशन और अप्लाई करने के लिए लिंक्स आगे दिए गए हैं।

कब-कैसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट nta.ac.in या ट्राइबल अफेयर्स की वेबसाइट tribal.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। आप 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है। प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये और टीजीटी व पीजीटी के लिए 1500 रुपये है। एससी, एसटी व दिव्यांग श्रेणी के लिए आवेदन निशुल्क है।

क्या चाहिए योग्यता
पदों के अनुसार सभी के लिए जरूरी योग्यताएं अलग-अलग मांगी गई हैं। किस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यताएं चाहिए, इसकी जानकारी आप आगे दिए गए इनफॉर्मेशन बुलेटिन लिंक पर क्लिक करके पा सकते हैं।

उम्र सीमा
प्रिंसिपल – अधिकतम 50 साल
वाइस प्रिंसिपल – अधिकतम 45 साल
पीजीटी – अधिकतम 40 साल
टीजीटी – अधिकतम 35 साल
30 अप्रैल 2021 तक उम्र की गणना की जाएगी। किस श्रेणी को अधिकतम उम्र सीमा में कितनी छूट मिलेगी (सभी पदों के लिए), ये नीचे पढ़ें-
एससी, एसटी – 5 साल की छूट
ओबीसी – 3 साल
दिव्यांग – 15 साल (एससी, एसटी), 12 साल (ओबीसी), 10 साल (जेनरल)
लगातार 3 साल केंद्र सरकार की नौकरी करने वालों को (समतुल्य पद पर) – 5 साल
जम्मू-कश्मीर की डोमिसाइल (1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 तक) होने पर – 5 साल
पूर्व कर्मचारी – सेना में सेवा की अवधि के अलावा 3 साल अतिरिक्त

कैसे होगा सेलेक्शन
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (ETSSE 2021) और इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जून 2021 के पहले सप्ताह में संभावित है। परीक्षा 3 घंटे की होगी। यह दो शिफ्ट्स में ली जाएगी। परीक्षा का पूरा सिलेबस इनफॉर्मेशन बुलेटिन में दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1