LIC ने दिया 8000 से ज्यादा नौकरी का तोहफा

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में अभी भी भटक रहे हैं और आपको मौका नहीं मिल पा रहा है तो अब निराश होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया देश के युवाओ के लिए नौकरी का तोहफा लेकर आया है। यह उन उम्मीवारों के लिए किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है, जो सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत में लगे हैं। देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC असिस्टेंट के पदों पर 8000 से ज्यादा भर्ती करने जा रही है। इसे लेकर एलआईसी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

यहां कैंडिडेट्स यह बात जान लें कि इस भर्ती के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित डिवीजनल ऑफिसों में असिस्टेंट के पदों को भरा जाएगा। जिनमें सेंट्रल, ईस्टर्न-सेंट्रल, नॉर्थर्न, नॉर्थर्न-सेंट्रल, साउथर्न, साउथ सेंट्रल, और वेस्टर्न जोन्स शामिल हैं।

अगर आप बैंक के लिए तैयारी कर रहे हैं या बैंक के लिए परीक्षा दे चुके हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छी बात है। दरअसल एलआईसी में परीक्षा का पैटर्न बैंक क्लर्क और PO भर्ती परीक्षा की ही तरह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक LIC असिस्टेंट/क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 17 सितंबर, 2019 से शुरू हो रही है। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 01 अक्टूबर, 2019 है।

LIC असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन एग्जामिनेशन (प्रीलिमिनरी) और मेन्स (ऑनलाइन) परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर से 22 अक्टूबर, 2019 के बीच किया जा रहा है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं उनके पास बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।

पदों का विवरण

LIC देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में असिस्टेंट के 8500 पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है। जिनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, असम, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणीपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, दिल्ली, राजस्ता, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडू, केरल, पुंडुचेरी, लक्ष्यद्वीप, अरूमाचल प्रदेश, कर्नाटक शामिल हैं।

योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
स्नातक

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। दोनों ही परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी। मेन्स परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी और पोस्टिंग दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)
SC/ST- 50/- रुपये (इंटीमेशन चार्जेस) + ट्रांजेक्शन चार्जेस
अन्य- 600/- रुपये (एप्लीकेशन फीस-कम-इंटीमेशन चार्जेस) + ट्रांजेक्शन चार्जेस

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1