bihar election date 2020

बिहार रिसर्च कमिटी के चेयरमैन आनंद माधव ने मेनिफेस्टो कमेटी की ओर से युवाओं को रोजगार देने की बात कही…

आज दिनांक 11 सितम्बर को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च डिपार्टमेंट एवं मेनिफेस्टो कमेटी की ओर से युवाओं की मुख्य समस्याओं पर विशेष चर्चा के लिये एक ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि थे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू। अपनी बात रखते हुये अल्लावरू जी ने कहा कि बढ़ती बेरोज़गारी दर के बावजूद बिहार सरकार उससे निबटनें के लिये कोई ठोस क़दम नहीं उठा रही है। ना तो युवाओं को बिहार में कहीं कोई अपना भविष्य दिख रहा और ना ही कोई राहत ही मिल रही है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बिहार कांग्रेस से युवा कांग्रेस के प्रभारी श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा की कांग्रेस के समय में जितनें भी उद्योग बिहार में शुरू की गई थी वह बंद हो चुका है चाहे वह चीनी मिल हो या फिर जूट मिल। सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है। ऐसे में रोजगार कहाँ से उत्पन्न होगा। जरुरत है एक प्रगतिवादी सरकार की जो युवाओं के लिये सोचे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार रिसर्च कमिटी के चेयरमैन आनंद माधव ने कहा कि बिहार की गिनती आज देश के सबसे अधिक युवा राज्यों में होती है, लेकिन इन युवाओं की ऊर्जा का कोई उपयोग नहीं हो रहा वरण राज्य में इसका छय ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र देश का सबसे युवा घोषणा पत्र होगा जिसमें युवाओं के लिये दीर्घ कालिक एवं अल्प कालिक दोनों तरह की योजनाओं को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवागण आज अपनें को हर ओर से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, उन्हें यह विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस का हाथ आज के युवाओं के साथ है। हम ना सिर्फ़ सरकारी रिक्तियों को ही भरेंगे वरण रोज़गार के नये नये विकल्प भी तलाशेंगे, जिससे हमारे युवाओं को कहीं भटकना नहीं पड़े।


अपनी बात रखते हुए बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि हमारा ‘रोजगार दो’ आंदोलन का प्रारंभ हो चुका है। बिहार के कोने कोने से युवा अपनी आवाज़ मिलानें लगे हैं । सच तो यह है कि युवाओं ने इस घमंडी सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय ले लिया है। आज वक़्त है बदलाव का, बस अब तो चुनाव का ही इंतजार है। रिसर्च विभाग की राष्ट्रीय समन्वयक लेनी जाधव ने कहा कि रोजगार देनें में उद्योगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण, ज़रूरत है राज्य में उद्योगों के जाल बिछाने की। इस अवसर पर रिसर्च विभाग के सचिव सौरभ कुमार सिन्हा, आई वाय सी के अमित यादव, राजेश सन्नी तथा बिहार कांग्रेस के ज्ञान रंजन ने भी अपने विचार प्रकट किये।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1