Lok Sabha

EC ने किया ऐलान- तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर 23 जून को होंगे उपचुनाव

3 लोकसभा (Lok Sabha) और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने कहा कि 23 जून को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 26 जून को होगी। चुनाव आयोग ने पंजाब (Punjab) की संगरूर, यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा Lok Sabha) सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। संगरूर सीट भगवंत मान के मुख्यमंत्री के बनने के बाद खाली हुई थी।

वहीं रामपुर सीट आजम खान (Azam Khan) के लोकसभा Lok Sabha) सदस्यता से इस्तीफा के बाद खाली हुई है। आजमगढ़ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सांसद चुने गए थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की आत्मकुर विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे। राजेंद्र नगर सीट राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। चड्ढा ने राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1