2 मई को कोई भी जीते, विजयी जुलूस नहीं निकाल पाएंगी राजनीतिक पार्टियां

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावी परिणाम के बाद विजयी जुलूस या जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आयोग ने इस बाबत एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि चुनाव परिणाम के दिन या उसके बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार निर्वाचन आयोग ने अपने एक आदेश में कहा है कि 2 मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा. ऐसे में चुनावी नतीजों के दिन या उसके बाद उम्मीदवार या पार्टी की ओर से निकाले जाने वाले विजयी जुलूस पर रोक रहेगी. आयोग ने कोरोना महामारी के कारण यह फैसला किया है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा का चुनाव परिणाम 2 मई को जारी किया जाएगा. वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से देश में कोहराम मचा हुआ है, जिस वजह से आयोग ने पहले ही दिशानिर्देश जारी कर दिया है.

मद्रास और कलकत्ता हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार- कोरोना के बढ़ते केस और चुनावी रैली को लेकर मद्रास और कलकत्ता हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी. मद्रास कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए आयोग ही जिम्मेदार है. वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईसीआई को फटकार लगाते हुए कहा था कि आप अपनेपूर्व आयुक्त टीएन शेषन के काम का 10 फीसदी हिस्सा भी कर लेते तो, यह हालात नहीं रहती.

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2771 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो चुकी है, जबकि अब तक 1,97,894 मौत हो चुकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1