cbse exams announced

लो आ गयी CBSE बोर्ड की परीक्षा की तारीख!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर स्टूडेंट्स में असमंजस बना हुआ है। आमतौर पर नवंबर-दिसंबर में ही अगले वर्ष आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं समेत Practical Exams की डेट्स की घोषणा कर दी जाती है। हालांकि, इस वर्ष Covid-19 महामारी के चलते बाधित हुए शैक्षणिक कार्यों के कारण बोर्ड द्वारा CBSE डेटशीट 2020 अभी तक जारी नहीं की गयी है। वहीं, दूसरी तरफ विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CBSE बोर्ड द्वारा जल्द ही टाईम-टेबल की घोषणा की जा सकती है और सेकेंड्री व सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के Practical Exams जनवरी 2021 माह के दौरान ही कराये जा सकते है। साथ ही, रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2021 में आयोजित की जा सकती हैं।


इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक अपडेट के मुताबिक शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सोशल मीडिया पर देश भर के स्टूडेट्स के साथ ऑनलाइन लाइव-इंटेरैक्शन करने वाले हैं। डॉ. निशंक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आधिकारिक ट्वीटर हैंडल और फेसबुक एकाउंट से शिक्षा मंत्री द्वारा स्टूडेंट्स के बोर्ड परीक्षा से जुड़े प्रश्नों के जवाब लाइव दिये जाने हैं। शिक्षा मंत्री ने इसके लिए स्टूडेट्स से हैशटैग #EducationMinisterGoesLive! को फालो करते हुए अधिक से अधिक संख्या शामिल होकर अपने डाउट्स क्लियर करने की अपील की है। शिक्षा मंत्री और स्टूडेट्स के ऑनलाइन लाइव इंटेरैक्शन की तारीख 10 दिसंबर 2020 कर दी गयी है। इससे पहले यह सोशल इंटेरैक्शन 3 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित होना था।


डॉ. निशंक ने 10 दिसंबर को होने वाले सोशल इंटेरैक्शन के लिए देश भर के छात्रों से उनकी बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े प्रश्नों को आमंत्रित भी किया है। छात्र CBSE बोर्ड डेटशीट 2021, CBSE प्रैक्टिल एग्जाम डेट्स 2021, CBSE बोर्ड डेट्स 2021 समेत कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर अगले वर्ष की परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछ सकते हैं और अपना डाउट्स क्लियर कर सकते हैं। छात्रों को ट्वीटर या फेसबुक पर हैशटैग #EducationMinisterGoesLive! को फालो करते हुए अपने प्रश्न पूछने होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1