Earthquake in DELHI NCR

बिहार में महसूस किये गये भूकंप के झटके, 8 बजकर 13 मिनट पर रेक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता से हिली धरती

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से है जहां रविवार की सुबह राज्य के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बिहार के बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा अररिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल, लखीसराय और मुंगेर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की सुबह 8 बजे के करीब सभी लोगों को अचानक से भूकंप के झटकों का एहसास हुआ.

हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, इस कारण मामूली झटकों की वजह से अधिकांश लोगों को इसका आभास नहीं हो पाया है. कटिहार में भी भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए हैं. दरअसल रविवार को अहले सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसके पहले शनिवार की देर रात को भी कई इलाकों में बारिश हुई है. फिलहाल भूकंप की खबरों के बीच कहीं से भी किसी अनहोनी की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई. इसका केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 147 किमी दक्षिण पूर्व में था. भूकंप की वजह से फिलहाल किसी भी तरह से नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1