diwali 2022

Diwali 2022: दिवाली पर इन 4 शकुन के दिखने से मिलता है अच्छे दिन आने का संकेत

हिंदू धर्म में दीवाली की रात को शुभ और लाभ के देवता भगवान श्री गणेश और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के लिए अत्यंत ही शुभ और शीघ्र फलदायी माना गया है. मान्यता है कि दिवाली की रात इन गणेश-लक्ष्मी की पूजा करके कोई भी व्यक्ति पूरे साल तक सुख-समृद्धि और सौभाग्य पाने का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है. दिवाली की रात न सिर्फ धन की देवी की साधना बल्कि तंत्र, मंत्र और यंत्र की सिद्धि के लिए भी जाना जाता है. दिवाली की ही रात को कई ऐसे शकुन-अपशकुन भी दिखाई पड़ते हैं, जिनकी मदद से आप अपने गुडलक और बैडलक को जान सकते हैं. आइए दिवाली की रात से दिखने वाले उन शकुन के बारे में जानते हैं, जिसके दिखने को व्यक्ति का सौभाग्य माना जाता है.

उल्लू से जुड़े शकुन
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार जिस उल्लू पर मां लक्ष्मी सवारी करती हैं, उसे लेकर दिवाली के दिन कई मान्यताएं हैं. जैसे दिवाली पर पूजी जाने वाली मां लक्ष्मी की जिस मूर्ति पर किनारे पर उल्लू बना होता है, वह अत्यंत ही शुभ और शीघ्र फलदायी मानी जाती हैं. इसी प्रकार दिवाली की रात में उल्लू के दिखाई देने को भविष्य में होने वाले धन लाभ का संकेत माना जाता है. मान्यता कि दिवाली की रात उल्लू दिखाई देने पर धन लाभ में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं और पूरे साल घर में धन का आगमन बना रहता है.

छिपकली से जुड़े शकुन
दिवाली की रात को उल्लू की तरह छिपकली का दिखना भी बहुत अच्छा शकुन माना जाता है. मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को दिवाली की रात को छिपकली दिखे तो वह उसके जीवन में सुख-समृद्धि का संकेत देती है. छिपकली से जुड़ा शकुन आपको अपने प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए अपनी मंजिल को शीघ्र ही प्राप्त करने का संकेत देता है.

छछूंदर से जुड़े शकुन
दिवाली की रात उल्लू और छिपकली की तरह छछूंदरों का घर के भीतर आते हुए दिखना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि यदि दिवाली की रात घर के भीतर टहलती हुई छछूंदर घर की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने का शुभ संकेत देती है.

बिल्ली से जुड़े शकुन
आम जीवन में भले ही बिल्ली के द्वारा रास्ता काटने को अपशकुन माना जाता है, लेकिन दिवाली की रात इसके विपरीत उसके आने या दिखने पर शुभ संकेत मिलते हैं. मान्यता है कि यदि दिवाली की रात आपके घर में बिल्ली दिखाई दे या फिर आकर दूध पी जाए तो उसे अपने जीवन से जुड़ा संकेत मानना चाहिए. दिवाली की रात बिल्ली के दिखाई देने को धन में वृद्धि का संकेत माना गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1