CM Yogi relief to farmers

Diwali Bonus Gift: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशरों को तोहफा, बोनस के साथ बढ़ा हुआ DA अक्टूबर की सैलरी के साथ

सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) ने राज्‍य सरकार के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर को दिवाली से पहले बोनस (Bonus) और महंगाई भत्ते (DA) का तोहफा दे दिया. वित्‍त विभाग द्वारा बनाए गए बोनस के प्रस्‍ताव तैयार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंजूरी दे दी है. इसका भुगतान अक्‍टूबर की सैलरी के साथ नवम्‍बर में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भी सैलरी के साथ देने की बात हो रही है. हालांकि अभी इस संबंध में आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. बता दें राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को एक महीने का तदर्थ बोनस देने का प्रस्ताव वित्त विभाग ने तैयार किया था.

सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को 30 दिन का 6,908 रुपये बोनस मिल सकता है। पहले की तरह ही बोनस का 25% कैश और 75% GPF में भेजा जाएगा. इसके साथ ही 25% ही नगद भुगतान के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस के 6,908 रुपयों में से 1,727 हाथ में मिलेंगे, बाकी का जी पीएफ में डाला जायेगा. बताया जा रहा है कि 4800 रुपये ग्रेड पे तक के 12 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को तदर्थ बोनस मिलेगा.

उत्‍तर प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर मौजूदा समय में 28% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पा रहे हैं. इसे बढ़ाकर 31% किए जाने का प्रस्‍ताव है. राज्‍य के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को बढ़ा हुआ डीए और डीआर भी अक्‍टूबर की सैलरी के साथ नवम्‍बर में दे दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि सरकार जुलाई से सितंबर तक का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में भेज सकती है. इससे संबंधित प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. जिसे मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है. इसकी भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1